सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है इस मौसम में सर्दी के साथ-साथ कोहरा भी बढ़ जाता है और कोहरे की वजह से आए साल काफी एक्सीडेंट की घटनाएं भी होने लगती है।
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कई जगहों पर कोहरा काफी फायदेमंद साबित होता ह कई देशों के लिए कोहरा किसी वरदान से कम नहीं है सबसे बड़े रेगिस्तान सहारा के आसपास बसे देशों में गर्मियों के दौरान पानी की कमी हो जाती है इस दौरान इस कमी को दूर करने के लिए कोहरा काफी मददगार साबित होता है और इससे पानी बनाने के लिए एक खास तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है इसके लिए बड़े बड़े जाल बनाए जाते हैं जो कोहरे की बूंदों को जमा करते हैं और फिर उससे पानी बनाया जाता है।
इसमें तकनीकी विशेषज्ञ बड़ी सी जगह पर जमा कोहरे पानी में बदलने की कोशिश कर रहे हैंताकि पानी की कमी से छुटकारा मिल सके बेला विस्टा और पेरू मेंफॉग कैचर काफी काम कर रहे हैं बेला विस्टा में नदी झील या ग्लेसियर नहीं है जिसकी वजह से वहां पानी की कमी काफी आम है यह एक पानी की काफी गंभीर समस्या है साल 2006 से वहां पर फॉग कैचर ने काम करना शुरू कियाताकि पानी देश को पानी की कमी से निजात दिला सके।
कोहरे से पानी को जमा करने की है तकनीक सबसे पहले 1969 में दक्षिण अफ्रीका में आई थी लगभग 14 महीने की स्टडी कोहरे से रोज 11 लीटर पानी बनाया जाया जाता था आपको बता दे की फोग पर क्यूबिक मीटर में लगभग 0 . 5 ग्राम पानी होता है जब इसे धातु से बने जाल से पकड़ा जाता है और वहां से नीचे जमा किया जाता है तो यह पानी के साथ बहते हुए नीचे की ओर जाता है जिसके बाद पानी की प्रोसेसिंग होती है ताकि वह शुद्ध हो जाए।
कई देशो में कोहरे की यह तकनीक अपने जा रही है इनमें पेरू, मोरक्को, घाना , अफ्रिका के कई देशों और कैलिफोर्निया भी शामिल है कनाडा की एक सामाजिक संस्था कॉक्वेस्ट ने क्लाउड फिशर नामक तकनीक तैयार की है और इसे अफ्रीकी देशों के उन लोगों तक पहुंचा रहे हैं जहां पानी की काफी समस्या है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2WIbjko
ये देश कोहरे को मानते है खुद के वरदान ,यहां जाने क्यों
Reviewed by N
on
December 24, 2020
Rating:
Reviewed by N
on
December 24, 2020
Rating:





No comments: