आंध्रप्रदेश के इस गांव में फैली रहस्य्मयी बीमारी डॉक्टर्स को भी नहीं चल रहा है इस बिमारी का नाम

आंध्र प्रदेश के एलुरु शहर में एक रहस्यमई बीमारी पैर पसारती  हुई नजर आ रही है और यहां पर मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। 


पिछली रात से सुबह तक भर्ती होने और डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 140 पर पहुंच गई यह जानकारी एलरु स्थित सरकारी हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट डॉ मोहन ने दी खास बात यह है कि  मरीजों के आंकड़े बढ़ने के पीछे का कारण डॉक्टर भी नहीं बता पा रहे हैं पिछले शनिवार को भी एलुरु शहर में शनिवार को चक्कर और उल्टी आने के बाद बच्चों सहित कुल 18 लोग अचानक बेहोश हो गए। 


हालांकि बीमार होने के कुछ ही मिनट बाद वह सभी सामान्य भी हो गए थे क्षेत्र में अचानक हुई इस घटना के बाद कोई रहस्यमई बीमारी फैलने की बात से लोगों में दहशत फैल गई अस्पताल का दौरा करने उपमुख्यमंत्री एकेके श्रीनिवास ने यह साफ किया था कि अब  सब कुछ सामान्य है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है श्रीनिवास ने कहा कि ब्लड सैंपल इक्क्ठे  कर उन्हें जांच के लिए भेजा गया है ताकि बीमारी के कारण का पता लगाया जा सके। 


पश्चिम गोदावरी के संयुक्त जिला अधिकारी हिमांशु शुक्ला ने फोन पर  एक वेबसाइट को बताया कि पीड़ितों का सिटी स्कैन भी कराया गया है और सब कुछ सामान्य मिले हैं उन्होंने कहा कि यह वायरल संक्रमण का मामला हो सकता है वही अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर इस बात से हैरान है कि यह मरीज एलरु के अलग-अलग इलाकों से नहीं है और ना ही किसी एक दूसरे से  मिले है ये कोई   संबंध रखते हैं ये खास बात है कि ना हीं यह सभी मरीज की किसी एक कार्यक्रम में शामिल हुए हैं इन मरीजों में सबसे ज्यादा बुजुर्ग और बच्चे शामिल है रिपोर्ट के मुताबिक सभी मरीजों की ब्लड रिपोर्ट नॉर्मल आई है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3mODl9e
आंध्रप्रदेश के इस गांव में फैली रहस्य्मयी बीमारी डॉक्टर्स को भी नहीं चल रहा है इस बिमारी का नाम आंध्रप्रदेश के इस गांव में फैली रहस्य्मयी बीमारी डॉक्टर्स को भी नहीं चल रहा है इस बिमारी का नाम Reviewed by N on December 07, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.