इंटरनेट पर एक लड़की के डांस का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसको आप देखकर तारीफ करते हुए नहीं थकेंगे ।
इस लड़की ने खूबसूरत अंदाज में भरतनाट्यम डांस किया है उन्होंने शानदार अंदाज में डांस मूव्स किए सोशल मीडिया पर उनकी काफी तारीफ हो रही है और इस वीडियो अब तक लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं वीडियो में देख सकते है कि लड़की घर से बाहर बरामदे में खड़ी होकर डांस कर रही है जिस तरह से उन्होंने डांस मूव्ज किये उसको देखकर हर कोई हैरान है।
7 दिसंबर को इस वीडियो को शेयर किया गया था जिसके अब तक 12000 से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं सात हजार से ज्यादा कमेंट भी आ चुके हैं बता दें कि है रुकमणी विजय कुमार है जो भरतनाट्यम डांसर है और साथ ही एक्टर है रुकमणी तमिल फिल्मों में काम कर चुकी है।
रुकमणी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है उनके इंस्टाग्राम पर तीन लाख से ज्यादा फॉलोअर है रुकमणी जब 8 साल की थी तभी से उन्होंने भरतनाट्यम सीखना शुरू किया था रुकमणी डांस करने के साथ-साथ सिखाती भी है।
Her saree ,her hairstyle nd those moves 😍 pic.twitter.com/xCZ4bp2NwA
— vaidehi singh (@vaidehi_sing) December 7, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2W0dZJI
लड़की के भरतनाट्यम डांस मूव्ज ने सोशल मिडिया पर मचाया तहलका ,यहां देखे वायरल वीडियो
Reviewed by N
on
December 11, 2020
Rating:
Reviewed by N
on
December 11, 2020
Rating:



No comments: