पति ने लुटा दी देश के लिए जान अब पत्नी भी मेनहत करके बन गयी एयरफोर्स में फ़्लाइंग ऑफिसर ,यहां जाने पूरी खबर

2019 मिराज 200 0विमान  क्रैश होने पर शहीद हुए इंडियन एयर फोर्स के सहित पायलेट्स स्क्वॉड्रन  लीडर समीर अबरोल की पत्नी और गरिमा अबरोल एयर फोर्स में शामिल हो गई। 



गरिमा अबरोल भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बन गई और पति की मौत के बाद सभी चुनौतियों को पार करके वह ऑफिसर  गई गरिमा ने  सभी महिलाओं के लिए अलग मिसाल कायम की है आप यहां पर देख सकते हैं गरिमा व उनके पति की कुछ तस्वीरें गरिमा और समीर की शादी 2015 में हुई थी समीरअबरोल  गाजियाबाद के रहने वाले थे साल 2019 में स्क्वार्डन लीडर समीर अबरोल  बेंगलुरु में मिराज 2000 एयरक्राफ्ट क्रैश के दौरान शहीद हो गए थे। 



पति की मौत पर गरिमा ने इंस्टाग्राम पर काफी इमोशनल करने वाली पोस्ट भी लिखी थी जिससे वह काफी सुर्खियों में आ गई थी 2019 में अचानक प्लेन क्रैश  होने पर पति की शहादत पर गरिमा ने लिखा 'मुझे भी यकीन नहीं होता कि तुम जा चुके हो ,किसी के पास मेरे सवालों के जवाब नहीं है ,तुम ही क्यों 'गरिमा ने अपने पति समीर अबरोल के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की थी उनकी मौत से गरिमा को काफी झटका लगा लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और गरिमा ने अपने पति की तरह साहस  दिखाया और वायु सेना में शामिल हो गई। 



अब शान से इंडियन एयरफोर्स की वर्दी पहन ली है इंडियन एयरफोर्स में शामिल हो चुकी है डिफेंस पीआरओ से मिली जानकारी के मुताबिक शहीद समीर अबरोल की पत्नी गरिमाअबरोल  अकादमी से पास आउट हुई है। 



गरिमा एयरपोर्ट से फ्लाइंग ऑफिसर बनी है  शनिवार को हैदराबाद यह डुंडीगल  में एयर फोर्स अकैडमी में हुई पासिंग आउट परेड में गरिमा भी शामिल थी इस मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/38o9COg
पति ने लुटा दी देश के लिए जान अब पत्नी भी मेनहत करके बन गयी एयरफोर्स में फ़्लाइंग ऑफिसर ,यहां जाने पूरी खबर पति ने लुटा दी देश के लिए जान अब पत्नी भी मेनहत करके बन गयी एयरफोर्स में फ़्लाइंग ऑफिसर ,यहां जाने पूरी खबर Reviewed by N on December 22, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.