जम्मू में इस पार्टी को मिली जीत ,बीजेपी बनकर उभरी सबसे बड़ी पार्टी ,यहां जाने अब तक के पुरे आंकड़े

जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद चुनाव की लगभग सभी सीटों के नतीजे आ गए। 


6 दलों  के गठबंधन 'गुपकार'  को बहुमत मिला है 280 में से अब तक 276 सीटों के नतीजे आ चुके हैं जिसमें 74 सीटें बीजेपी के पास गई गुपकार  गठबंधन में शामिल एनसी को 67 और पीडीपी को 27 सीटें मिली है काग्रेस के पास 26 सीटें आई है उपकार गठबंधन सबसे आगे है लेकिन  सबसे बड़ी जो बीजेपी बनकर उभरी है डीडीसी चुनाव का परिणाम अनुमान के अनुरूप ही दिखा। 


जम्मू क्षेत्र में भाजपा सबसे मजबूत पार्टी बनकर उभरी है वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस पीडीपी जैसी क्षेत्रीय पार्टियों के गठबंधन गुपकार का प्रदर्शन कश्मीर घाटी और जम्मू के पीर पंजाल औरचेनाब घाट क्षेत्रों में काफी अच्छा रहा बीजेपी का प्रदर्शन कश्मीर घाटी के मुकाबले जम्मू क्षेत्र में अच्छा रहा और गठबंधन डीडीसी चुनाव को अनुच्छेद 370 हटाने पर जनमत संग्रह की तरह दिख रहा है। 


बीजेपी को घाटी में पूरी तरह से नकार दिया गया बीजेपी को कश्मीर घाटी में जनता ने पूरी तरह से नकार दिया गुपकर  पार्टी के घाटी  में जीत से महबूबा मुफ्ती ने खुशी जताई है वहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने अपना जवाब दे दिया उन्हें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भीइतिहास  लिखा गया है यहां से दुनिया को संदेश गया और यह लोकतंत्र की जीत है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/37KIUA8
जम्मू में इस पार्टी को मिली जीत ,बीजेपी बनकर उभरी सबसे बड़ी पार्टी ,यहां जाने अब तक के पुरे आंकड़े जम्मू में इस पार्टी को मिली जीत ,बीजेपी बनकर उभरी सबसे बड़ी पार्टी ,यहां जाने अब तक के पुरे आंकड़े Reviewed by N on December 23, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.