एशियाई देशों की संसद खूबसूरती के लिहाज से सबसे ऊपर है इनमें श्रीलंका और बांग्लादेश की संसद भी शामिल है।
इस 10 दिसंबर को भारत में नए संसद भवन की नींव रखी जा रही है इसे वास्तु के अलावा हर लिहाज से काफी बेहतरीन बनाने की कोशिश की जा रही है इसके लिए वास्तुविदों ने कई देशों की संसद का निरीक्षण किया और प्रेरणा ली दुनिया के कई पार्लियामेंट हाउस है दिखने में काफी आकर्षक है साथ ही साथ सुविधा युक्त भी है इनमें उस देश की संसद भी शामिल है जो पूरी लगभग पूरी दुनिया पर राज किया है यानी ब्रिटिश की संसद आज हम आपको सभी संसद कुछ तस्वीरें दिखाते हैं।
1 श्रीलंका का संसद भवन दुनिया के बेहतरीन पार्लिमेंट हाउस में गिना जाता है दूसरे संसद भवनों की अपेक्षा इसके निर्माण में केवल 4 साल लगे और साल 1979 से लेकर 1982 के बीच में बनकर पूरा हो गया जॉफ्री बावा नाम के श्रीलंकन वास्तुविद ने इसका बनाया इसने श्रीलंकन बोध इमारतों के अलावा कॉफी मॉडर्न छाप दी है संसद भवन में सारे दरवाजे चांदी से चमकीले हैं भवन की आंतरिक बनावट भी ब्रिटिश संसद की तरह है लेकिन इस संसद की सबसे बड़ी खासियत यह है कि है एक झील के पास बनी है जहां से लगातार प्राकृतिक नजारा दिख सकता है।
2 एशियाई देशों की सबसे खूबसूरत संसद के के लिहाज से बांग्लादेश की संसद का की खूबसूरती और सबसे ऊपर की जाती है ढाका में बना ये पार्लियामेंट हाउस एक आर्टिफीसियल झील के किनारे बनाया गया है साल 1961 में इसका निर्माण शुरू हुआ तो इसे बनने में 10 साल का समय लगा इसे आप बाहर से देखने में केवल यह इमारत लगती है लेकिन अंदर 8 इमारतें आपस में जुड़ी हुई है मेरिकी मूल के वास्तुविद लुइस कह्न ने इसका नक्शा तैयार किया, जो मूलतः स्कॉटलैंड के किलों से प्रेरित है।
3 यूरोपियन देश रोमानिया में संसद भवन के लिए साल 1984 -97 तक निर्माण चला यह दुनिया के सबसे बड़े और मजबूत पार्लियामेंट दोनों में से एक है बुखारेस्ट में बनी ये इमारत वास्तुकार इनका पेट्रिशिया के दिमाग की उपज है जब उन्होंने तानाशाह Nicolae Ceausescu कहने पर इमारत का नक्शा तैयार करना शुरू किया तब वे केवल 32 साल की थी और यह अपने आप में रिकॉर्ड है क्योंकि आम तौर पर संसद का भवन का नक्शा बनाने वाले लोग काफी उम्र दराज रहे हैं भवन बनाने के लिए 20000 सैनिकों और कैदियों ने दिन-रात काम किया तब जाकर यह भव्य इमारत बन सकी इसके अंदर का हिस्सा संगमरमर से बना है साथ ही यहां खुशियां सुरंगे भी है ताकि आप आपातकाल की स्थिति में से बाहर निकला जा सके।
4 स्कॉटलैंड की संसद भवन काफी खूबसूरत है साल 1999 से 2020 के बना यह भवन काफी विवादित भी रहा है क्योंकि इस पर खुलकर पैसे खर्च हुए हैं कई इमारतों से बने इस भवन की खासियत यह है कि सारे भवन एक दूसरे से एकदम ही अलग है और यह बाहर और अंदर से इतनी ही अलग है कि इन्हें कैंपस से हटाने पर एक देश का भी नाम नहीं सोचा जा सकता वास्तविक एनरिक मिरालस का नक्शा बनाया था लेकिन नक्शा तैयार होने के साथ ही उनकी मौत हो गई हालांकि नक्शे में बिना फेरबदल उसे वैसा का वैसा ही बना दिया गया।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3lWmHTW
ये है दुनिया के सबसे खूबसूरत संसद भवन ,खूबसूरती कर देगी आपको हैरान
Reviewed by N
on
December 07, 2020
Rating:
Reviewed by N
on
December 07, 2020
Rating:





No comments: