क्या दीमक को खत्म करने का कोई घरेलू इलाज होता है ?

 छोटा सा दिखने वाला दीमक बड़े से बड़े मजबूत फर्नीचर को भी खराब कर देता है। 


दिमाग खासतौर से लकड़ी के सामान को लगता है दिमाग को दूर करने के लिए कई दवाएं आती है लेकिन कुछ घरेलू तरीके से भी नहीं दूर किया जा सकता है। 


1 निमेटोड :छोटे-छोटे परजीवी कीड़े होते हैं जो दीमक  को खाना पसंद करते हैं खासतौर से दीमक के खात्मे के लिए निमेटोड को खरीदा जाता है आप इन्हे दुकानों से ऑनलाइन खरीद कभी मंगा सकते हैं जिस जगह आपके जिस भी सामान पर दीमक लग रहा है वह निमेटोड  छोड़ दे यह दीमक को ढूंढ ढूंढ कर खा जाएंगे। 


2 बोरेक्स पाउडर :सोडियम बोरेट को आमतौर पर बोरेक्स पाउडर के रूप में भी जाना जाता है यह कपड़े साफ करने में भी बहुत कारगर है आप दीमक वाली जगह पर रख सकते हैं या फिर पानी मिलाकर स्प्रे कर सकते हैं। 


3 विनेगर :विनेगर घर की साफ सफाई में काफी काम आता है इससे ना सिर्फ किचन के  रैक या गंदगी साफ कर सकते हैं बल्कि दीमक को मारने में भी काफी उपयोगी है इसके लिए आधा कप में दो नींबू के रस मिलाएं और दिमाग को खत्म करने के लिए लिक्विड तैयार करें इसे एक बोतल में डाल ले और दीपक दिमाग वाली जगह पर स्प्रे कर दें इसे रोज तब तक छिड़काव करें जब तक कि दिमाग खत्म नहीं हो जाती। 


 4 नारंगी तेल :नारंगी का तेल से डी -लीमोनें से बनता है जो दिमाग के लिए घातक होता है इसमें संतरे के छिलकों का इस्तेमाल होता है इस दुकान से या ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं दीमक वाली जगह पर स्प्रे करें आपको लगता है कि किसी खास जगह से आ रही है तो उस  पर भी नारंगी का तेल लगाएं इसका रोज स्प्रे करने से दिमाग खत्म हो जाएगी। 

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2WkvrZH
क्या दीमक को खत्म करने का कोई घरेलू इलाज होता है ? क्या दीमक को खत्म करने का कोई घरेलू इलाज होता है ? Reviewed by N on December 12, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.