ये है मददगार एप जो करेंगे पुलिस और सरकारी योजनाओ का लाभ पहुंचाएंगे आप तक

आपके फोन में तमामतरह के ऐप्प है  लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि काम के  कितने हैं अगर ऐसा नहीं है तो चेक करें और काम के एप जरूरडाऊनलोड करें। 


आज हम आपको बताते है कौन से हैं यह काम के एप  जिनको आपको डानलोड करना चाहिए। 


1 हिम्मत प्लस :हिम्मत प्लस सरकारी ऐप है खासतौर पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाया गया है इस ऐप से मुश्किल परिस्थिति में महिलाएं अलर्ट भेज सकती है जैसे ही ऐप से अलर्ट भेजेंगे यह जानकारी सीधा दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम तक पहुंच जाएगी ऐप के माध्यम से दिल्ली पुलिस को आप की लोकेशन मिल जाएगी। 


2 डिजिलॉकर: डिजिलॉकर का ऐप काफी काम का है यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर मौजूद है इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आपको जरूरी दस्तावेजों के साथ लेकर घूमने की जरूरत नहीं है इस ऐप में तमाम जरूरी दस्तावेज रख सकते हैं शैक्षणिक प्रमाणपत्रों के अलावा इस ऐप में ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड आदि की सॉफ्ट कॉपी रख सकते हैं। 


 3 एम आधार:आधार कार्ड का आज सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है कई जरूरी प्रक्रियाओं से पहले आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है कोरोना के बाद डॉक्टर भी  आधार नंबर नोट करने के बाद ही परामर्श दे रहे हैं इसके लिए आपको आधार साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं है एम आधार एप में कई सुविधाएं मिलेंगी इस ऐप में आधार कार्ड को डिजिटल फॉर्मेट में रख सकते हैं। 


  4 एम परिवहन :अगर आप गाड़ी चलाते हैं तो आपको आरसीडीएल या बीमा सहित अन्य दस्तावेज साथ रखने की जरूरत नहीं है एमपरिवहन एप में ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी की डिजिटल कॉफी बना सकते हैं इस ऐप पर मौजूद डिजिटल कॉफी को कानूनी मान्यता है इसकेआलावा  माई gov  एप काफी महत्वपूर्ण है ये एप  सरकारी  विभागों के बारे में जानकारी करने और सुझाव देने के लिए   काफी काम का ऐप है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3mPDzfc
ये है मददगार एप जो करेंगे पुलिस और सरकारी योजनाओ का लाभ पहुंचाएंगे आप तक ये है मददगार एप जो करेंगे पुलिस और सरकारी योजनाओ का लाभ पहुंचाएंगे आप तक Reviewed by N on December 25, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.