देश के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी श्लोका मेहता से 9 मार्च 2019 को हुई थी।
बानी परिवार वैसे तो हमेशा सुर्खियों में रहता है लेकिन आकाश अंबानी से शादी से पहले श्लोका के बारे में लोगों को ज्यादा मालूम नहीं था 2016 में श्लोका का और उनकी दोस्त मनीती मोदी ने मिलकर ConnectFor NGO की शुरुआत कीजिसे एशिया के सबसे बड़े क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म कीटों की ओर से बेस्ट स्टार्टअप का अवार्ड भी मिल चुका है श्लोका मेहता देश के दिग्गज हीरा कारोबारी रसैल मेहता की बेटी है।
देश के सबसे बड़े कारोबारी घराने की बहू होने के साथ एक बिजनेसवूमैन है वह 'रोजी ब्लू फाउंडेशन डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही है इसके साथ ही वह ConnectFor की को-फाउंडर भी हैं जो कि एकएनजीओ है।
आकाश और श्लोका 4 साल की उम्र से ही साथ हैं दोनों ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की इसके बाद श्लोका मेहता ने 2009 में आगे की पढ़ाई न्यू जर्सी के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से आगे की पढ़ाई की. वो लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से लॉ में मास्टर्स भी हैं।
श्लोका और आकाश एक दूसरे को बहुत पहले से जानता है आकाश अंबानी श्लोका बचपन से ही दोस्त रहे हैं बाद में प्यार हुआ और बाद में दोनों ने शादी कर ली और एक लग्जरी लाइफ़स्टाइल होने के बावजूद वह जमीन से जुड़ी हुई है अपने एनजीओ के जरिए वह बेसहारा गरीब लोगों की मदद करती है बिजनेस और एनजीओ से जुड़े काम से फुर्सत मिलने पर श्लोका मेहता आउटिंग पर भी जाती है श्लोका को आकाश अंबानी की तरह महंगी गाड़ियों का शौक है श्लोका के पास बेंटले कार है जिसकी कीमत चार करोड़ है लोगों के पास मिनी कुपर और मर्सिडीज जैसी लग्जीरियस कार भी है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3gfIG6N
ऐसी है मुकेश अम्बानी की बहु श्लोका अम्बानी की लाइफ स्टाइल,आप भी जाने यहां
Reviewed by N
on
December 06, 2020
Rating:
Reviewed by N
on
December 06, 2020
Rating:





No comments: