आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल ने आईफोन 12प्रो लग्जरी एडिशन लॉन्च किया है।
इस फोन को बनाने में सोने -चांदी और टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया जिसकी कीमत लाखों में पहुंच गई है हालांकि फोन का लुक एक तरह से आईफोन 4 की तरह ही है लेकिन फीचर्स आईफोन 12 प्रो के दिए गए हैं वेबसाइट के मुताबिक इस फोन की खूबियों पर प्रकाश डालते हुए कहा है कि कंपनी आईफोन 4 के रिलीज को एक कस्टम वैरीअंट के जरिए सेलिब्रेट कर रही है।
एप्पल के पूर्व सीईओ ने जिस टीम का नेतृत्व किया उसने कई आईकॉनिक स्मार्टफोन बनाई है इस लिस्ट में आईफोन 4 जैसे नाम शामिल है जो कुछ लोगों द्वारा एप्पल का अब तक का बेस्ट फोन माना जाता है कंपनी आईफोन 4 के रिलीज को एक कस्टम वैरीअंट के जरिए सेलिब्रेट कर रही है इसके लिए कंपनी ने आईफोन 12 प्रो को कस्टमाइज किया है इसके डिजाइन में बदलाव करके कंपनी ने इसे आईफोन 4 जैसा लुक दिया है इसके लिए कंपनी ने इसमें आईफोन 4 का डिजाइन दिया है।
लेकिन सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स आईफोन 12 सीरीज के डाले हैं आईफोन 12 प्रो स्माटफोन के गोल्ड प्लेटेड वर्जन में 18 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल लोगों में किया गया है और रियर केस को टाइटेनिक से तैयार किया गया है इस वर्जन की कीमत $9000 यानी लगभग ₹6,62,167 है सबसे किफायती वेरिएंट की कीमत $6500 यानी₹4,78,232 से शुरू है इस वेरिएंट में स्मार्टफोन का बैक पैनल और एप्पल लोगो सभी को टाइटेनियम से तैयार किया गया है हालांकि इसका एक मिड वर्जन में उपलब्ध है जो व्हाइट कलर में आता है इस वेरिएंट की कीमत $7000 यानी ₹5,15,019 है ध्यान दें कि प्रत्येक वैरीअंट कि सिर्फ 10यूनिट्स ही मौजूद है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/37b2Agn
एप्पल ने लॉन्च किया iPhone 12 Pro ,बना है सोने और-चांदी से ,यहां जाने कितनी है इसकी कीमत
Reviewed by N
on
December 12, 2020
Rating:
Reviewed by N
on
December 12, 2020
Rating:




No comments: