OMG :पानी पिने गए चीते को मगरमच्छ ने बना लिया बड़ी ही चालाकी के साथ अपना शिकार ,यहां देखे ये दर्दनाक वीडियो

सोशल मीडिया पर काफी शॉकिंग वीडियो वायरल हुआ। 



दक्षिण अफ्रीका में एक मगरमच्छ ने चीते का शिकार  कर लिया वह पानी पीने के लिए आया था और मगरमच्छ ने उसे पानी पीते हुए अंदर खींच लिया रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो को फ्रीकन वाइल्डएयर सफारी गाइड बुसानी मथाली द्वारा & बियॉन्ड फिन्दा प्राइवेट गेम रिजर्व में  कैप्चर किया गया। 


एक चीता पानी पीने के लिए आया तब उसे अंदाजा नहीं था कि अंदर से  मगरमच्छ उसको छुपकर देख रहा है जैसे ही चीते ने पानी के लिए मुँह अंदर डाला और मगरमच्छ तुरंत बाहर आये  और झपट्टा मारकर उसकी गर्दन को पकड़ लिया फिर पानी के अंदर खींच लिया और चीते को अपनी ताकत और जबड़े से पकड़ने के बाद वो काफी देर तक छटपटाता रहा। 


इस वीडियो को काफी दर्दनाक बताया गया है फेसबुक पर WildEarth.TV ने शूटिंग शेयर करते हुए लिखा 'WildEarth, & Beyond Phinda गाइड के लिए एक लाइव सफारी पर मां और उसके दो शावक नजर आए युवा शावक   जब पानी पीने पहुंचा तो मगर वह चौकन्नाबैठे मगरमच्छ का शिकार हो गया  उसके बाद जो हुआ वह काफी डरावना था इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी बड़े लेवल पर वायरल हो रहा है।

   

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3nQ7B3N
OMG :पानी पिने गए चीते को मगरमच्छ ने बना लिया बड़ी ही चालाकी के साथ अपना शिकार ,यहां देखे ये दर्दनाक वीडियो OMG :पानी पिने गए चीते को मगरमच्छ ने बना लिया बड़ी ही चालाकी के साथ अपना शिकार ,यहां देखे ये दर्दनाक वीडियो Reviewed by N on December 25, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.