क्या मुंबई में लोकल ट्रेन की वजह से कोरोना के मामले बढ़ रहे है ,यहां जाने क्या कहते है बीएमसी का डेटा

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं  लोग इसके बढ़ने का कारण मुंबई में लोकल ट्रेन सेवाओं का शुरू होना भी बता रहे हैं। 



 रेल सेवाओं से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि हमने कॉविड  नियमो का पूरी तरह से पालन किया है बीएमसी का डाटा भी आंकड़े बढ़ने का एक कारण रेल  सेवा को बता रहा है सरकार ने इस संबंध में कोई आदेश जारी नहीं किया नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने कहा है कि लोकल ट्रेन शुरू होने के बाद जारी लोगों की गतिविधियां मामले बढ़ने का कारण हो सकती है उन्होंने कहा कि मेरे अनुमानों में से एक मुंबई की लोकल ट्रेन है जो 50 लाख लोगों को रोज ढोती है। 



यह पिछले मार्च से लेकर 31 जनवरी तक बंद थी उन्होंने बताया हमने केवल 1 फरवरी से हमारे आबादी को इन ट्रेनों में सफर करने की अनुमति दी थी मैं यह कह रहा था कि हमें यह जानने में 3 हफ्ते लगेंगे जी ट्रेन  की वजह से मामले में बढ़ोतरी हुयी  या नहीं। 



वही अधिकारियों का कहना है कि हम लगातार ट्रेन रैक को सेनीटाइज कर रहे है और  हमारे पास इस काम के लिए अलग से टीम है यात्रियों की सुविधाओं के लिए हमने 300 से ज्यादा बुकिंग काउंटर भी खोल दिए हैं ठाकुर ने जानकारी दी कि फिलहाल1300 सेवाएं  जारी है राज्य सरकार की तरफ से मिले आदेशों का पूरी तरह से पालन हो रहा है वही बीएमसी डेटा बता रहा है कि 1 फरवरी तक रोज मिल रहे मामलों 400 के अंदर थी लेकिन पहले हफ्ते के अंत तक यह आंकड़ा 500 को पार कर गया। 



 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3qOPtJh
क्या मुंबई में लोकल ट्रेन की वजह से कोरोना के मामले बढ़ रहे है ,यहां जाने क्या कहते है बीएमसी का डेटा क्या मुंबई में लोकल ट्रेन की वजह से कोरोना के मामले बढ़ रहे है ,यहां जाने क्या कहते है बीएमसी का डेटा Reviewed by N on February 24, 2021 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.