16 फरवरी से पूरे देश में fasteg अनिवार्य हो गया इसका मतलब है कि अब बिना फास्टैग के टोल प्लाजा से कोई भी गाड़ी पार नहीं होगी।
जो गाड़ी बिना फास्टैग के टोल प्लाजा से निकलेगी तो उसे दोगुना टोल वसूला जाएगा इस नियम के तहत पिछले 10 दिन से व्यवस्था चल रही है और आंकड़े बता रहे हैं किफास्टैग का एक दिन का कलेक्शन 100 करोड रुपए के पार पहुंच गया है एनएचएआई ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से की कि 25 फरवरी को कुल 64 . 5 लाख से ज्यादा वाहनों ने टोल प्लाजा से गुजरे जिससे 103.94 करोड रुपए का कलेक्शन हुआ।
आंकड़ों के लिहाज से ये फिगर अब तक का सबसे ज्यादा है मोदी सरकार चाहती है कि टोल प्लाजा पर रुकने से जो ईंधन और समय बर्बाद होता है वो बचे इसलिए मोदी सरकार ने फास्टैग अनिवार्य कर दिया है 16 फरवरी से पहले 80 फीसदी गाड़िया ही फास्टैग के जरिये गुजरती थी जबकि 20 फीसदी गाड़ियों पर फास्टैग नहीं लगा गए था इसलिए मोदी सरकार ने 16 फरवरी से फास्टैग सभी के अनिवार्य कर दिया है।
इस लिहाज से NHAI एक मार्च तक फ्री FASTag का ऑफर दे रहा है इसके लिए गाड़ी को रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और गाड़ी के मालिक का एक वैलिड फोटो सरकारी दस्तावेज जरूरी होगा हाल ही में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने फास्टैग में मिनिमम अमाउंट को हटाने का फैसला किया है।
एनएचएआई ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य तेजी से फास्टटैग पहुंच को बढ़ाना है जिनसे बिना किसी रुकावट के लिए यातायात सुनिश्चित हो सके और टोल प्लाजा पर होने वाली देरी में कमी आ सके।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2MzkbY0
OMG :फास्टैग से एक दिन में हुयी 100 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन
Reviewed by N
on
February 28, 2021
Rating:

No comments: