OMG :तमिलनाडु में जहा हाथियों की होती है देखभाल वहां पर दो महावतों ने की हाथी की राक्षशो की तरह पिटाई
मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है कि उसे देखकर हर कोई हैरान है।
जिसमें दो महावत हाथ की कितनी बुरी तरह कैसे पिटाई करते हैं जिसको देखकर हर कोई उन महावतों की क्लास लगाने में लगा हुआ है यह वीडियो तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले का है जहां पूरे प्रदेश में पालतू हाथी लाए जाते हैं और उनकी खराब सेहत को सुधार आ जाता है।
इस प्रक्रिया में करीब 40 दिन लगता है लेकिन इस हाथी की कायाकल्प करने की जगह यहां तो हाथी से जमकर पीटा जा रहा है यह हाथी श्रीवल्लीपुरम मंदिर का बताया जा रहा है इस वीडियो को आईएएस ऑफिसर अवनीश सरण ने ट्विटर पर पोस्ट किया और महावतों को राक्षस करार दिया।
हालांकि इसके बाद आईएस प्रवीण ने बताया कि यह रिजूवनेशन का वीडियो है जहां हाथियों की देखभाल की जाती है उस जगह ऐसी हैवानियत देखकर मैं हैरान हूं एक न्यूज के मुताबिक इस वीडियो के वायरल होने के बाद जागे प्रशासन ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत ठेक्कमपट्टी से दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
Mahout, kavadi booked for thrashing elephant at rejuvenation camp.It was such a sad incident. https://t.co/ijAarTBmfy— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) February 21, 2021
. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3bq2GSk
OMG :तमिलनाडु में जहा हाथियों की होती है देखभाल वहां पर दो महावतों ने की हाथी की राक्षशो की तरह पिटाई
Reviewed by N
on
February 23, 2021
Rating:

No comments: