कोरोनावायरस महामारी से बचने के लिए भारत में वैक्सीन आ चुकी है और धीरे-धीरे लोगों तक पहुंच भी रही है।
इसी बीच वैक्सीन सेंटर से कई मजेदार वीडियो सामने निकाल कर आए हैं जिनको देखकर आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे कहीं वेक्सीन लगाते हुए लोग रोते हुए दिख रहे हैं तो कहीं डरते हुए नजर आ रहे हैं हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ जहां एक पुलिस वाला जोर जोर से हंसते हुए नजर आ रहा है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है आईपीएस ऑफिसर रूपिन शर्मा ने इस वीडियो को शेयर किया है उनके मुताबिक यह वीडियो नागालैंड का है जहां पुलिस वाला वेक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीन सेंटर पहुंचा जहां जैसे ही उसको नर्स ने छुआ वह जोर-जोर से हंसने लगा।
.
उस वक्त उसको वैक्सीन नहीं लगी थी उसको हंसता देख वहाँ लोग मौजूद लोग से भी हंसने लगे अक्सर देखा जाता है कि इंजेक्शन का नाम सुनते ही लोग रोने लगते हैं लेकिन यहां लोगों ने उनको हंसते हुए देखा आईपीएस ऑफिसर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'नागालैंड में कोरोना टीकाकरण का वीडियो ,पता नहीं उसने आखिर में लगवाई या नहीं लेकिन लगता है कि वह गुदगुदी के बारे में मैं चिंतित था शायद सुई से नहीं स्पर्श की गुदगुदी से हंगामा हो रहा था।
Not sure whether he had it finally butLooks like he was more anxious about the 'tickling'— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) March 7, 2021
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3l23dhF
कोरोना वेक्सीन लगावते समय पुलिस वाले की सुई देखकर छूट गयी हंसी ,यहां देखे वायरल वीडियो
Reviewed by N
on
March 08, 2021
Rating:
Reviewed by N
on
March 08, 2021
Rating:



No comments: