मुकेश अम्बानी के घर के बहार मिली कार का मालिक मिला मृत अवस्था में

रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर के बाहर  विस्फोटक से भरी मिली लावारिस स्कॉर्पियो कार का मालिक मृत पाया गया है और ऐसे में साजिश का रहस्य और भी गहरा हो गया। 



खबर के मुताबिक ठाणे पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी गई है पुलिस ने दुर्घटना के कारण मौत का केस दर्ज किया है suv के मालिक की लाश मुंबई में एक घाट के पास पाई गई साउथ मुंबई स्थित मुकेश अंबानी की 27 मंजिला इमारत एंटीलिया के पास उस शख्स की कार  लावारिस हालत में पाई गई। 


इस कार की तलाशी के दौरान बम निरोधी दस्ते को 20जिलेटिन की छडे  मिली थी जो काफी खतरनाक माना जाता है और सामग्री के साथ एक धमकी भरा खत भी मिला था इसमें मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी को संबोधित करते हुए लिखा गया था की इस बार असेंबल नहीं किया गया है लेकिन सावधान रहना अगली बार ऐसा नहीं होगा। 



यह लावारिस suv  मिलने के अगले दिन ही पुलिस को उसके मालिक ने बताया था कि उसकी एसयूवी कुछ दिनों पहले चोरी हो गई थी कार का यह मालिक विक्रोली इलाके में रहता था और कार के अंदर कुछ नंबर प्लेट भी मिली थी।



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/38hGw42
मुकेश अम्बानी के घर के बहार मिली कार का मालिक मिला मृत अवस्था में मुकेश अम्बानी के घर के बहार मिली कार का मालिक मिला मृत अवस्था में Reviewed by N on March 06, 2021 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.