इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड ने वैष्णो देवी के लिए खास पैकेज तैयार किया है।
ये टूर 3 दिन और चार रातों के लिए है आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट Irctctourism.com पर जारी की गई जानकारी के अनुसार तीर्थयात्री नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जम्मू कटरा तक जाएंगे ट्रेन वीक डेज में रोजाना चलेगी यात्रियों को पैकेज में खाना भी उपलब्ध करवाया जाएगा।
इस दौरान यात्रियों को दो ब्रेकफास्ट ,एक लंच और एक डिनर शामिल है साथ ही यात्रियों के रुकने का इंतजाम भी होटल में किया जाएगा इस पैकेज में अलग-अलग सुविधाओं के हिसाब से यात्रियों को भुगतान करना होगा यात्रियों के लिए 7900 से लेकर4555 तक का पैकेज उपलब्ध है यात्री 21 अप्रैल से यात्रा शुरू कर सकते हैं।
वेबसाइट के अनुसार ,ट्रेन के कम्पार्टमेंट में एक व्यक्ति के के हिसाब से प्रति व्यक्ति कीमत ₹7785 है ,दो व्यक्तियों के लिए यह कीमत ₹6170 होगी, वही ट्रिपल शेयरिंग के लिए कीमत ₹5980 है 5 से 11 साल की उम्र के बच्चों के लिए यह कीमत ₹5090 है और बिना बेड के ₹4445 देने होंगे रेलवे के दिशा निर्देशों के अनुसार 5 से 11 साल की आयु के बच्चों को पूरी पर सीट आवंटित की जाएगी तो किराया पूरा देना होगा।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3tAJSau
वैष्णो देवी के लिए अब रेलवे लाया है ये खास पैकेज ,यहां जाने इसकी पूरी जानकारी
Reviewed by N
on
March 22, 2021
Rating:

No comments: