OMG :गाडी में शराब तस्कर ने छिपा रखी थी ऐसी जगह शराब की पुलिस को भी एक बार तो नहीं हुआ यकीन ,वीडियो देखे
भारत में गुजरात एक ड्राय स्टेट है यहां पर शराब पीना और बेचने की मनाही है।
लेकिन कई लोग चोरी छुपे काम करते ही हैं और शराब की बोतलें गुजराती अंदर भेजते हैं और पीते भी हैं ऐसे ही एक शख्स ने ऐसी जगह शराब की बोतलें छुपाई जिसको देखकर पुलिस को भी यकीन नहीं हुआ उसने लोडिंग गाड़ी के नीचे शराब की बोतलों को छुपाया था।
वाह! इतनी एनर्जी, अक़्ल और मेहनत सही काम में लगाया होता.😳 pic.twitter.com/IaET2PFjMZ
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) March 19, 2021
पुलिस ने जैसे ही नंबर प्लेट को हटाकर नीचे के हिस्से को बाहर निकाला तो उसमें कई बोतलें निकली इस वीडियो का आई ए एस ऑफिसर अवनीश शरण ने शेयर किया है सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ है।
सर, कम समय में ज़्यादा पैसा की लालच या भूख ?
— 🇮🇳 हम भारत के लोग 🇮🇳 (@Bharatjayhind1) March 19, 2021
आप वीडियो में देख सकते हैं कि पुलिस अधिकारी लोडिंग ऑटो के पीछे नंबर की प्लेट हटाते हैं फिर गाड़ी के नीचे के हिस्से को बाहर खींचते हैं और जैसे ही वह उसे बाहर निकालते हैं उसमे शराब की कई बोतलें पड़ी हुई है शराब की इतनी बोतले देकर पुलिस के भी होश उड़ गए गाड़ी की नंबर प्लेट के अनुसार गाड़ी गुजरात की है।
मानना पड़ेगा सर बंदे का दिमाग
— Umashankar sahu (@Umashan69338295) March 20, 2021
आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ,'वाह इतनी एनर्जी ,अकल और मेहनत सही काम में लगाया होता' इस वीडियो को बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया है और उन्होंने चालक को काफी चालाक बताया कमेंट सेक्शन में भी लोगों ने कई रिएक्शन दिए हैं
isne to diwan palang bana rakha tha
— Gautam Kumar (@Gautam8265) March 19, 2021
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2OQbmu9
OMG :गाडी में शराब तस्कर ने छिपा रखी थी ऐसी जगह शराब की पुलिस को भी एक बार तो नहीं हुआ यकीन ,वीडियो देखे
Reviewed by N
on
March 23, 2021
Rating:
No comments: