अमेरिका में मिले कोरोना के नए खतरनाक म्यूटेशन ने बढ़ा दी वैज्ञानिको की चिंता ,वेक्सीन भी हो सकती है बेअसर
कोरोना वायरस को लेकर रोज नई चिंता सामने आ रही है।
अमेरिका में ओरेगॉन में ब्रिटेन में मिले वायरस का एक नया प्रकार मिला है जो और भी ज्यादा खतरनाक है और इस वायरस की खास बात यह है कि ये नए म्यूटेशन के साथ मिला है इस पर वैक्सीन का प्रभाव भी कम ही होने की संभावना है हालांकि जानकारों ने लोगों से और सतर्क रहने और कोरोना वायरस को लेकर बुनियादी सावधानियों का पालन करने के लिए कहा है।
शोधकर्ताओं को अब तक ऐसे कॉन्बिनेशन वाला एक ही मामला मिला है लेकिन जेनेटिक एनालिसिस बताते हैं कि यह वैरीअंट समुदाय में फैला है यह किसी एक व्यक्ति में तैयार नहीं हुआ है ओरिगॉन हेल्थ एंड साइंस यूनिवर्सिटी के ब्रायन ओ रॉक बताते हैं , हम इसे स दुनिया के दूसरे हिस्सों से नहीं लाए हैं बल्कि अचानक ही यह हमारे सामने आया है।
रॉक और उनके साथी 'सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन' के साथ वेरिएंट्स को ट्रैक करने में काम करने के काम में शामिल है उन्होंने खोज के बाद डेटाबेस को वैज्ञानिक के साथ शेयर कर दिया है आपको बता दें कि ब्रिटेन में मिले बी 1. 1. 1. 7 अमेरिका में तेजी से फैल रहा है वायरस का यह प्रकार वास्तविक रुप से ज्यादा संक्रामक है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में यह नए वेरिएंट के चलते अमेरिका में सबसे ज्यादा मामले मिलेंगे ऑरेगोन में मिले नए प्रकार में इसी तरह की चीज के साथ एक म्यूटेशन भी शामिल है यह म्यूटेशन दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील और न्यूयॉर्क शहर में फैल रही वायरस में नजर आया है दक्षिण अफ्रीका में हुए क्लिनिकल ट्रायल्स में पता चला है Eek म्यूटेशन इम्यून प्रतिक्रिया से अगर नुकसान पहुंचाकर मौजूदा वैक्सीन के कम असरदार बनाता है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/30mKvI6
अमेरिका में मिले कोरोना के नए खतरनाक म्यूटेशन ने बढ़ा दी वैज्ञानिको की चिंता ,वेक्सीन भी हो सकती है बेअसर
Reviewed by N
on
March 08, 2021
Rating:
Reviewed by N
on
March 08, 2021
Rating:





No comments: