पत्नी चली गयी कही बिना बताये तो पति ने बिजली के खम्भे पर चढ़कर किया तगड़ा हंगामा

पति पत्नी के बीच लड़ाई और छोटी -मोटी नोंक-झोंक होती ही रहती है। 


कई बार पति-पत्नी का झगड़ा थोड़ा आगे बढ़ जाता है लेकिन फिर भी वह मान जाते हैं लेकिन छत्तीसगढ़ के एक शख्स ने अपनी पत्नी से नाराज होकर कुछ ऐसा काम किया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया दरअसल उस शख्स की पत्नी उसे बिना बताये कही चली गयी जिसकी वजह से वह नाराज हो गए और खम्भे पर चढ़ गया। 



 यह घटना छत्तीसगढ़ के बलरामपुर की है जहां एक पति अपनी पत्नी से नाराज होकर बिजली के खंभे पर छूट गया जिसे देखकर लोग घबरा गए शख्स को नीचे उतारने के लिए लोगों ने काफी समझाया लेकिन इसके बावजूद भी जब वह नहीं माना तो लोगों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी। 


इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और उसको समझा कर नीचे उतारा पुलिस ने बताया कि इस शख्स  नशे में था और उसकी पत्नी उसे बिना बताए कहीं चली गई और इसी से वह परेशान हो गया और बिजली के खम्भे पर चढ़ गया लोगों के  सूचना देने पर पुलिस वहां पहुंची और उसे नीचे उतार कर थाने ले गए कुछ देर बाद उसे समझाकर घर भेज दिया गया।




from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3bkQJyD
पत्नी चली गयी कही बिना बताये तो पति ने बिजली के खम्भे पर चढ़कर किया तगड़ा हंगामा पत्नी चली गयी कही बिना बताये तो पति ने बिजली के खम्भे पर चढ़कर किया तगड़ा हंगामा Reviewed by N on March 06, 2021 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.