इटली के एक हॉस्पिटल के कर्मचारी पर 15 साल से काम ना करने का आरोप लगाया गया है।
साल 2005 में इस व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने हॉस्पिटल के निदेशक को धमकी दी कि वह इसके खिलाफ अनुशासनात्मक रिपोर्ट दर्ज करने से रोक दें निदेशक के सेवानिवृत्त होने के बाद शख्स की अनुपस्थिति जारी रही थी कि न तो मानव संसाधन और ना ही निर्देशक के उत्तराधिकारियों ने देखा कि वह काम नहीं कर रहा है और शख्स ने अपने वेतन लेना जारी रखा।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3xeXvia
एक रिपोर्ट के अनुसार उस आदमी ने कथित तौर पर 2005 में काम करना बंद कर दिया लेकिन फिर भी उसे सैलरी मिलती रही पुलिस का कहना है कि सल्वाटोर स्कुमेस 15 वर्षों के दौरान 5,38,000 यूरो यानी 4,करोड़ 86 लाख सेलेरी का भुगतान किया गया था।
इसके बावजूद कि उन्होंने केटनजारो शहर के पुगलीस सियासीओ हॉस्पिटल में काम करना छोड़ दिया था इटली की समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार स्कुमेस पर अब धोखाधड़ी और जबरन वसूली और कार्यालय के दुरुपयोग की जांच चल रही है उसकी अनुपस्थिति को सक्षम करने और उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिए हॉस्पिटल में छह प्रबंधकों को भी जांच के दायरे में रखा गया है।
मामले का पूरा विवरण धोखाधड़ी और अनुपस्थिति की लंबी जांच के बाद सामने आया जो इटली में सार्वजनिक क्षेत्र में व्याप्त है जाँच में पार्ट टाइम का कोड नेम ,पुलिस ने हॉस्पिटल एक अन्य कर्मचारियों से गवाह के बयान इसकी और उपस्थित और वेतनरिकॉर्ड को देखा।
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3xeXvia
शख्स ने 15 सालतक काम ना करने पर भी ले ली 4 करोड़ 86 लाख सेलेरी ,अब आयी सच्चाई सामने
Reviewed by N
on
April 23, 2021
Rating:
Reviewed by N
on
April 23, 2021
Rating:




No comments: