कोरोना से साल 2022 तक अटकी राजामौली की मोस्ट वेटिंग RRR

साल 2021 के आते ही फिल्म निर्माता और निर्देशकों को उम्मीद जगी थी कि कोरोना के चलते जिन भी फिल्मों की शूटिंग रुकी थी  वो अब बिना रूकावट पूरी की जा सकेगी और रिलीज भी संभव होगा। 


परन्तु कोरोना की नई लहर ने इन सभी के अरमानो पर पानी फेर दिया इसके चलते खबरे मिल रही है की राजामौली की फिल्म  आर आर आर भी अब 2022 तक आगे बढ़ सकती है और ऐसा इसलिए की अभी भी फिल्म की काफी शूटिंग बाकी है। 


अजय देवगन, रामचरन, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 13 अक्टूबर 2021 को ही रिलीज होने की सूचनाएं थी परन्तु इसके टलने की सूचनाएं आ रही हैं।


जानकारों के अनुसार इस साल फिल्म का आना संभव नहीं है क्योकि अभी भी रामचरन और जूनियर एनटीआर के अन्य फिल्मों में व्यस्त होने से इनके हिस्से की शूटिंग बाकी है। सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म को 2022 में मकर संक्राति के अवसर पर रिलीज किया जा सकता है।


फिल्म को 10 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फ़िल्म RRR में दो वास्तविक स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों की काल्पनिक कहानी को फिल्माया है।


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3e89IOi
कोरोना से साल 2022 तक अटकी राजामौली की मोस्ट वेटिंग RRR कोरोना से साल 2022 तक अटकी राजामौली की मोस्ट वेटिंग RRR Reviewed by N on April 30, 2021 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.