कोरोना पहुंचा माउन्ट एवरेस्ट की चोटी पर ,मिला पहला मरीज कोरोना पॉजिटिव

कोरोना के बढ़ते कहर से अब दुनिया की सबसे ऊंची जगह एवरेस्ट की चोटी भी अछूती  नहीं रही है। 


जानकारी अनुसार माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप में ठहरे एक पर्वतारोही की कोरोना संक्रमित होने की खबर आई है जिसके बाद उसे हेलीकॉप्टर के जरिए काठमांडू के एक हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है एरलेंड नेस नाम के इस  पर्वत रोही ने शुक्रवार को मीडिया एजेंसी को जानकारी देते हुए बताया कि पिछली 15 अप्रैल को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। 



एरलेंड नेस ने कहा कि जिसके बाद गुरुवार को एक और  टेस्ट हुआ जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई अब नेपाल में एक  स्थानीय परिवार के साथ रह रहे हैं इस मामले में एक गाइड ऑस्ट्रियन लुकास फर्नबैश  ने इस संकट का प्रतीक बताते हुए चेतावनी दी है संदेश ने कहा कि अगर सब की जांच कर तत्काल कदम नहीं उठाया गया तो बेस कैंप में मौजूद हजारों पर्वतारोहियों गाइड सहायकों में कोरोना संक्रमण फैल सकता है। 



उन्होंने कहा कि हमें फिलहाल इमरजेंसी हालात में बेस कैंप में बड़े पैमाने पर जांच करनी चाहिए जिसमें जल्द से जल्द सभी की जांच हो इसके अलावा लुकास फर्नबैश ने कहा कि संक्रमण से अगर बचना है और उसे फैलने से रोकना है तो सभी पर्वत रोही दोनों को अलग अलग रखा जाए उनके बीच कोई भी संपर्क ना हो उन्होंने कहा कि अगर यह तथ्य कोरोना से बचना है तो तत्काल यह कदम उठाने जरूरी है नहीं तो काफी देर हो जाएगी।



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3gAKR7a
कोरोना पहुंचा माउन्ट एवरेस्ट की चोटी पर ,मिला पहला मरीज कोरोना पॉजिटिव कोरोना पहुंचा माउन्ट एवरेस्ट की चोटी पर ,मिला पहला मरीज कोरोना पॉजिटिव Reviewed by N on April 24, 2021 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.