देश में इस समय कोरोना डरा रहा है यह संख्या इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि उन्हें इलाज जरूरी दवाएं और ऑक्सीजन सिलेंडर ना मिलने की खबरें आम है।
दिल्ली ,मुंबई और राजस्थान सहित कई राज्य में संक्रमण की रफ्तार को थामने के लिए लॉक डाउन लगा दिया लेकिन ऐसे में सवाल उठता है कि जब ऑक्सीजन में ही सांस लेते हैं पर्यावरण में काफी मात्रा में ऑक्सीजन है तो आखिर मरीजों को पर्याप्त ऑक्सीजन क्यों नहीं मिल रही है यह मेडिकल ऑक्सीजन क्या होती है और यह कहां तैयार होती है इसे देने की खास वजह क्या होती है मेडिकल ऑक्सीजन सामान्य ऑक्सीजन से कैसे अलग है यह हम आपको बताते हैं।
विशेषज्ञ बताते हैं कि हवा में मौजूद ऑक्सीजन को फिल्टर की एक प्रक्रिया के जरिए मेडिकल ऑक्सीजन तैयार की जाती है इस प्रोसेस को कार्योजैनिक डिस्टलेशन प्रोसेस कहा जाता है इसके बाद कई चरणों में हवा का कंप्रेशन के जरिए मॉलिक्यूलर एडजॉर्बर से ट्रीट करते हैं इससे हवा में मौजूद पानी के कण , कार्बन डाइऑक्साइड और हाइड्रोकार्बन को अलग होता है इसके बाद कंप्रेस्ड हवा डिस्टलेशन कॉलम में आती है यहां इसे plate fin heat exchanger & expansion turbine प्रक्रिया से ठंडा किया जाता है इसके बाद 185 डिग्री सेंटीग्रेड पर इसे गर्म करके डिस्टिलिड किया जाता है।
डिस्टिल्ड प्रक्रिया कुछ इस तरह से होती है कि पहले पानी को उबाला जाता है उसकी भाप को कंडेस करके इखट्टा करते हैं इसके बाद अलग-अलग स्टेज में दोहराया जाता है जिससे खतरनाक नाइट्रोजन ,ऑक्सीजन और ऑर्गन गैसे एकदम नहीं रहती फिर इसके बाद लिक्विड ऑक्सीजन और गैस ऑक्सीजन मिलती है इस पूरी प्रक्रिया से तैयार ऑक्सीजन को सिलेंडर में भरकर कंपनियां मार्केट में उतारती है इस ऑक्सीजन का उपयोग अस्पताल में विशेषकर सांस के मरीजों के लिए किया जाता है या फिर ऐसे मरीजों के लिए भी इसका उपयोग होता है जिन्हें हार्टब्रेक, ब्रेनहैम रेज हुआ हो या कोई बड़ी दुर्घटना की चपेट में आ गए हो।
कोरोना काल में इसका उपयोग कई गुना बढ़ गया है इसके अलावा स्टील , पेट्रोलियम आदि उद्योगों में भी इसका उपयोग किया जाता है फिलहाल कोरोना काल में हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई को देखते हुए सभी उद्योगों को ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई पर रोक लगा दी गई है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3xbDpFA
मेडिकल ऑक्सीजन जो इस समय बनी हुयी सबसे बड़ी इमरजेंसी ,यहां जाने कैसे बनाई जाती है
Reviewed by N
on
April 21, 2021
Rating:
Reviewed by N
on
April 21, 2021
Rating:





No comments: