तलाक के 25 साल बाद इस एक्ट्रेस के बेटे करवाना चाहते है उनकी दूसरी शादी ,यहां जाने क्या बताया एक्ट्रेस ने

टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने कसौटी जिंदगी की सीरियल में कोमोलिका का किरदार किरदार निभाकर काफी सफलता हासिल की थी। 


लोग उनके इस किरदार के लिए हमेशा उन्हें याद करते हैं लेकिन उर्वशी की निजी जिंदगी लोगों के लिए काफी दिलचस्पी का किस्सा है दरअसल उर्वशी ने काफी कम उम्र में शादी की और उसके बाद उनके दो बेटे हुए उनका तलाक भी हो गया उन्होंने  अकेले ही अपने दोनों बेटों को संभाला एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में काफी कुछ बता चुकी है। 



हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में लव एंड रिलेशनशिप पर भी चर्चा की एक इंटरव्यू में और उसने कहा कि मुझे इन  सब के बारे में सोचने का भी वक्त ही नहीं मिला मैं हमेशा काम में बिजी रही और यह सुनिश्चित करने में लगी रही कि बेटों को अच्छी पढ़ाई और आरामदायक जिंदगी मिले  और मुझे भी लगता है कि किसी भी रिश्ते में होने के लिए उस रिश्ते में अपनी मौजूदगी और अपनी सहजता जरूरी है अगर किसी रिलेशनशिप के लिए आपको खुद को बदलना पड़े तो मैं रिश्ता कोई मायने नहीं रखता। 



उर्वशी ने  बताया कि मेरे बच्चे और मेरा परिवार चाहते हैं कि मेरा घर दोबारा बस जाए लेकिन मैंने कभी इसे गंभीरता से नहीं सोचा मेरे बच्चे अक्सर मुझे शादी कर ले ना किसी को डेट करने की नसीहत देते हैं पर जब भी मेरे सामने कहते हैं तो मैं हंसती हूं। 



 ऐसा नहीं है कि मेरा टाइम चला गया है पर एक सीमा के बाद किसी भी टॉपिक पर ज्यादा नहीं सोच सकती दूसरी बात यह है कि मैं आज से निर्भर महिला हूं अपनी शर्तों अपनी जिंदगी जी है इसलिए मुझे ऐसा कोई  चाहिए होगा जो इन बातों को समझे ना कि मेरी आत्मनिभर्रता  को गलत तरीके से देखें। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3aoahBd
तलाक के 25 साल बाद इस एक्ट्रेस के बेटे करवाना चाहते है उनकी दूसरी शादी ,यहां जाने क्या बताया एक्ट्रेस ने तलाक के 25 साल बाद इस एक्ट्रेस के बेटे करवाना चाहते है उनकी दूसरी शादी ,यहां जाने क्या बताया एक्ट्रेस ने Reviewed by N on April 21, 2021 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.