पूर्व नेशनल बॉक्सर जो पेट पालने के लिए चलाता है ऑटो ,आनंद महिंद्रा ऐसे करना चाहते है उसकी मदद

उद्योगपति और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों की मदद भी करते रहते हैं .


हाल ही में उन्होंने बॉक्सिंग के पूर्व नेशनल प्लेयर आबिद खान की मदद की जो गरीबी की वजह से ऑटो चलाने पर मजबूर हो गए आपको बता दें की आबिद एक प्रशिक्षित  कोच भी है उन्हें कहीं जॉब नहीं मिली इसके बाद उन्होंने ऑटो  चलाना शुरू किया और उनकी आमदनी से अपने परिवार का पालन पोषण करने लगे। 



इसी बीच  इस्पोर्ट्स गांव यूट्यूब चैनल चलाने वाले जनरलिस्ट सौरभ दुग्गल ने आबिद खान की कहानी पर एक वीडियो बनाया और उसे ट्विटर पर पोस्ट कर दिया आनंद महिंद्रा टि्वटर पर काफी एक्टिव रहते हैं उन्होंने इस वीडियो को रिट्वीट किया और इसके लिए सौरभ दुग्गल को धन्यवाद दिया। 



आनंद महिंद्रा ने सौरव दुग्गल की वीडियोको  ट्वीट करते हुए लिखा आबिद  की स्टोरी बताने के लिए धन्यवाद मैं इस बात के लिए उनकी सराहना करता हूं कि वह किसी से मदद नहीं मांग रहे हैं मैं उनकी प्रतिभा का इस्तेमाल करने के लिए निवेश करना पसंद करूंगा कृपया मुझे बताएं कि कैसे उनकी स्टार्टअप बॉक्सिंग अकैडमी निवेश कर सकता हूं उसे सपोर्ट कर सकता हूं। 



वीडियो मेंआबिद  कह रहे हैं कि गरीबी सबसे बड़ा अभिशाप है इससे भी बड़ा अभिशाप यह है कि वह स्पोर्ट्स लवर है लेकिन इसमें समय की बर्बादी के सिवा और कुछ भी नहीं है उनका कहना है कि उन्होंने कई अचीवमेंट हासिल किए डिप्लोमा तक किया लेकिन कोई जॉब नहीं मिली इसी वजह से बॉक्सिंग में गरीब और मिडिल क्लास के लोग आते हैं यह क्रिकेट, टेनिस और बैडमिंटन में पैसे वाले लोग आते हैं। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3apyPJT
पूर्व नेशनल बॉक्सर जो पेट पालने के लिए चलाता है ऑटो ,आनंद महिंद्रा ऐसे करना चाहते है उसकी मदद पूर्व नेशनल बॉक्सर जो पेट पालने के लिए चलाता है ऑटो ,आनंद महिंद्रा ऐसे करना चाहते है उसकी मदद Reviewed by N on April 20, 2021 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.