दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने दी दवाई खरीदने की छूट लेकिन महिला पहुंची शराब लेने ,बोली मुझे दवाई नहीं इसकी ज्यादा जरूरत है ,वीडियो वायरल

पूरे देश में इस समय कोरोना काफी तेजी से बढ़ रहा है हर दिन जिस तरह से कोरोना की मामले सामने आ रहे हैं हर कोई इससे दहशत में हैं। 


वहीं दिल्ली सरकार ने बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए फिर से कर्फ्यू का ऐलान किया है इसी दौर में लोगों को जरूरी सामान और दवाइयां लानी की भी छूट दी गई है वहीं इसी दौरान एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 



इस वीडियो में महिला किसी दवाई की दुकान पर नहीं बल्कि शराब की दुकान के आगे खड़ी है महिला के इस वीडियो पर लोगों के साथ ही सेलेब्स का भी जमकर रिएक्शन  आया है बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी ने भी इस वीडियो पर कमेंट किया है। 



वीडियो में देख सकते हैं कि एक महिला शराब  खरीदने के लिए लाइन में लगी हुई है उस महिला का कहना है कि मुझे इंजेक्शन से फायदा नहीं होगा बल्कि पैग से होगा' जब महिला से पूछा क्या लेने आई है  तो महिला कहती है कि हम यहां पर दो पउए  लेने आए हैं इसके बाद उनसे पूछा जाता है कि वैसे ये क्यों ले रही है इस पर महिला  ने कहा कि इसमें अल्कोहल होता है इंजेक्शन फायदा नहीं करेगा यह अल्कोहोल फायदा करेगा। 
a


उस महिला ने कहा की उसे 35 साल हो गए पीते हुए और आज तक एक भी  कोई डोज नहीं लेनी पड़ेगी इसके बाद महिला ने कहा कि वे अभी तक अस्पताल जाने से बची हैं और आगे भी बचेंगी।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3n5uiRY
दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने दी दवाई खरीदने की छूट लेकिन महिला पहुंची शराब लेने ,बोली मुझे दवाई नहीं इसकी ज्यादा जरूरत है ,वीडियो वायरल दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने दी दवाई खरीदने की छूट लेकिन महिला पहुंची शराब लेने ,बोली मुझे दवाई नहीं इसकी ज्यादा जरूरत है ,वीडियो वायरल Reviewed by N on April 21, 2021 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.