साउथ सुपरस्टार धनुष की फिल्म 'कर्णन' के जरिये अपने फेन्स को अपना दीवाना बनाने के बाद अब धनुष के फैंस के लिए एक खुशखबरी और है धनुष की आने वाली फिल्म 'जगमे थंधिरम' , जिसकी की रिलीज तारीख भी आ गई है, फिल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है ।
नेटफ्लिक्स के अनुसार फिल्म 18 जून को स्ट्रीम की जाएगी। फिल्म में धनुष का किरदार सुरली नामक भारतीय गैंगस्टर है जो विदेशी माफियाओं के साथ टक्कर लेगा।
जानकारों की माने तो नेटफ्लिक्स ने जगमे थंधिरम के लिए बहुत बड़ी डील , जिसके साथ ही जगमे थंधिरम ओटीटी पर अब तक की सबसे महंगी तमिल फिल्म बन गई है , जिसके लिए नेटफ्लिक्स ने करीब 7.5 मिलियन डॉलर्स का भुगतान किया है।
फिल्म में धनुष के साथ ही ऐश्वर्या लक्ष्मी, जेम्स कोसमो, कलैयारासन और जे. जॉर्ज अहम् किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का म्यूजिक म्यूजिक कंपोज किया है संतोष नारायण ने।
फिल्म के प्रोडक्शन किया है एस. शशिकांत और डायरेक्शन है कार्तिक रामचंद्र का,फिल्म पिछले साल मई में रिलीज किया जाना था जो कोरोना के चलते नहीं हो पाया ।
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3sVH5rv
अपने गैंगस्टर लुक वाली फिल्म जगमे थंधिरम में नजर आएंगे सुपरस्टार धनुष
Reviewed by N
on
April 28, 2021
Rating:
Reviewed by N
on
April 28, 2021
Rating:




No comments: