95 फ़ीट गहरे बोरवेल में गिरे बच्चे को नहीं निकाल पाए प्रशाशन का हथियार तो गांव वाले के इस देशी जुगाड़ से हुआ कमाल

राजस्थान के जालौर जिले के सांचौर क्षेत्र में 16 घंटे से 95 फीट गहरे बोरवेल में फंसे एक मासूम की जान बचा ली गई है। 




 4 साल के इस बच्चे का नाम अनिल है जिस की तबीयत अब पूरी तरह से ठीक है यह बच्चा गुरुवार सुबह 10:00 बजे एक 95 फीट गहरे बोरवेल में खेलते समय गलती से गिर गया इस बात की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच गई और बच्चे को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया कई घंटों की लगातार कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार  देसी जुगाड़ ही काम आया और बच्चे को कुशलता पूर्वक बाहर निकाल लिया गया। 



एनडीआरएफ की 3 टीमें भी इस अभियान में कई घंटों तक लगी रही लेकिन बच्चे को बाहर निकालने में कामयाब नहीं हो पा रही थी ऐसे में परिजनों के साथ प्रशासन के लोग भी काफी परेशान थे आखिर 16 घंटे बाद रात 2:24 पर बोरवेल में बच्चे को बाहर निकाला गया आधुनिक तकनीक से बात नहीं बन पा रही थी तो भीनमाल की मेडा निवासी  माधाराम सुथार  का देसी जुगाड़ बच्चे को बोरवेल से बाहर निकालने के काम आया। 



एनडीआरएफ की टीमों के प्रयास विफल हो जाने के बाद माधाराम ने प्रशासन से एक मौका देने का आग्रह किया इनके बनाएं देसी जुगाड़ से जादू  ही हो गया केवल 25 मिनट में अनिल बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया माधाराम ने बच्चे को बाहर निकालने के लिए जलापूर्ति के लिए काम आने वाले पीवीसी के 90- 90 फिट के तीन पाइप मंगवाए उसने तीनों पाइपों को एक टी के साथ जोड़ा इनके बीच में एक रस्सी बांधी गई साथ ही कैमरे को भी से जोड़ा गया। 



80 फिट तक जुगाड़ को पहुंचाने के बाद टी  को बालक के सिर से होते हुए पेट तक पहुंचाया गया सीने तक पहुंचते ही रस्सी को खींचा गया इससे तीनो पाइपों के बीच में बच्चा फंस गया इसके बाद रस्सी  को खींचने का काम शुरू हुआ रस्सी के साथ तीनों पाइप भी बाहर आते रहे थोड़ी देर में बच्चामाधाराम  के हाथ में था इस रेस्क्यू ऑपरेशन में केवल 25 मिनट का समय लगा।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3bbKhJs
95 फ़ीट गहरे बोरवेल में गिरे बच्चे को नहीं निकाल पाए प्रशाशन का हथियार तो गांव वाले के इस देशी जुगाड़ से हुआ कमाल 95 फ़ीट गहरे बोरवेल में गिरे बच्चे को नहीं निकाल पाए प्रशाशन का हथियार तो गांव वाले के इस देशी जुगाड़ से हुआ कमाल Reviewed by N on May 08, 2021 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.