अस्थमा के मरीजों को कोरोना से बचना है तो रखे इन बातो का खास ख्याल ,कोरोना होने पर करे ये काम

'ग्लोबल इनिशिएटिव फॉर अस्थमा' की ओर से हर साल मई महीने के पहले मंगलवार को वर्ल्ड अस्थमा डे सेलिब्रेट किया जाता है। 


इस बार ये  4 मई को मनाया जा रहा है  इसका मकसद दुनिया भर के लोगों को अस्थमा की बीमारी को लेकर जागरूकता फैलाना है विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार अस्थमा के मरीजों को कोरोना का ज्यादा खतरा है यह वायरस नाक ,गले और फेफड़ों के साथ  रेसीपरेटरी  को नुकसान पहुंचाता है जिससे अस्थमा अटेक या  निमोनिया हो सकता है। 



सूखी खांसी और सांस लेने में तकलीफ भी दोनों ही लक्षण कोरोना वायरस और अस्थमा  दोनों बीमारियों में कॉमन है इसी वजह से पता लगाना कई बार मुश्किल हो जाता है कि मरीज को अस्थमा की समस्या की वजह से सारे लक्षण महसूस हो रहे हैं या फिर कोरोना से संक्रमित होने की वजह से ऐसे में काफी जरूरी है कि अस्थमा के मरीज सतर्क रहें और अपना कोविड टेस्ट करवाएं ताकि उनका इलाज समय पर पूरा हो सके। 



 कोरोना वायरस और अस्थमा दोनों ही मरीज के फेफड़ों पर असर डालते हैं अगर किसी मरीज का अस्थमा बढ़ा हुआ है तो उसके फेफड़ों में सूजन आ जाती है जिससे कोरोना के लक्षण गंभीर होने का खतरा अधिक होता है इसलिए जरूरी है अपना ध्यान रखें और बीमारी को कंट्रोल मैं रखें। 



 यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड की एक स्टडी के अनुसार अस्थमा के इलाज में इस्तेमाल होने वाली है कॉमन दवा कोरोना के मरीजों की रिकवरी की प्रक्रिया को तेज करने में मदद कर सकती है इस स्टडी को लैंसेट जनरल में प्रकाशित किया गया है जिसके मुताबिक इनहेलर के जरिए ली जाने वाली ग्लूकोकॉर्टिकॉइड दवा गंभीर कोरोना और हॉस्पिटल में भर्ती होने के खतरे को कम कर सकती है। 



 अस्थमा के मरीजों को शिकायत रहती है कि मास्क लगाने पर उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगती है और ऐसा लगता है कि उनका दम घुट रहा है लिहाजा मौजूदा समय में जब कोरोना के मामले इतनी ज्यादा बढ़ रहे हैं अस्थमा के मरीज घर से बाहर बिल्कुल भी ना निकले। 



अगर अस्थमा के मरीजों को कोरोना इनफेक्शन हो जाता है तो उन्हें वेक्सीन नहीं लेनी चाहिए जब तक वे पूरी तरह से रिकवर ना हो जाए साथ में ही में अगर वैक्सीन की पहली लोन लेने के बाद अस्थमा के मरीजों में कोई इंफेक्शन यह एलर्जी हो जाए तो रिकवर होने के कम से कम 1 महीने बाद ही दूसरी डोज लें साथ ही वैक्सीन लेने से पहले अपने डॉक्टर से बात जरूर करें। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3xMLq48
अस्थमा के मरीजों को कोरोना से बचना है तो रखे इन बातो का खास ख्याल ,कोरोना होने पर करे ये काम अस्थमा के मरीजों को कोरोना से बचना है तो रखे इन बातो का खास ख्याल ,कोरोना होने पर करे ये काम Reviewed by N on May 04, 2021 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.