कोरोना काल में बच्‍चों को तनाव से दूर रखने के लिए दिखाएं ये ख़ास फिल्मे

पिछले साल से ही दुनिया भर में सिर्फ कोरोना संक्रमण और इसकी भयावता की ही बातें चल रही हैं।बच्चों के स्कूल पिछेल साल बंद है जिसके चलते घर से बाहर निकलना बंद और वो अपने दोस्‍तों से नहीं मिल पा रहे हैं। साथ ही कोरोना से होने वाली मौतों और खतरनाक संक्रमण से बच्‍चे में तनाव और अन्‍य मानसिक रोगों की शिकायत होने लगी हैं। 


कुछ फिल्मे है जिन्हे देख कर बच्‍चों को मानसिक रूप से स्‍वस्‍थ बने रहने में मदद मिलती है साथ जी उनकी स्किल्‍स भी डेवलप हो सकती हैं।क्योकि इन फिल्‍मों को देखने पर खास मैसेज भी मिलता है। 


आमिर खान और दर्शील सफारी की इस फिल्‍म में बच्‍चों में होने वाली डिस्लेक्सिया बीमारी के बारे में दिखया गया है।फिल्म में आमिर खान एक टीचर के किरदार में है जो अपने स्‍टूडेंट में डिस्‍लेक्सिया लर्निंग डिसऑर्डर की पहचान करते हैं करते है और बहुत खूबसूरती से बताया की बच्‍चा किसी चीज ना समझ पाए या फिर पढ़ाई में मन नहीं लगे तो बच्‍चों पर दबाव बनाने की जगह प्‍यार से समझाना चाहिए और उनकी प्रतिभा को बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए।जिन भी बच्‍चों ने यह फिल्‍म नहीं देखी है या देखीं तो दुबारा जरूर देखनी चाहिए। यक़ीनन फिल्‍मआसपास कोरोना जैसा संकट को भुला देगी।


फिल्‍म को रिलीज हुए 11 साल बीत चुके हैं , पर आज जब फिल्‍म टीवी पर आती है तो इसे खासा पसंद किया जाता हैं। फिल्‍म में इंजीनियर कॉलेज लाइफ के बारे में दिखाया गया है कि वो कैसे कॉलेज में अच्‍छे नंबर लाने और इमेज  के लिए सिर्फ कोर्स को रटने पर जोर दिया जाता हैं। वही स्‍टूडेंट को कोर्स को रटने की जगह समझने की जरूरत होती है ,इस फिल्‍म में चीजों और फैक्‍ट्स को बड़े आसान और शानदार तरीक से दिखाया गया है। पेरेंट्स को यह मेसेज की बच्‍चों को उनकी पसंद के करियर को चुनने देना चाहिए। अगर बच्चे फिल्‍म में बताई गई कई बातों को फॉलो करने से जीवन में अच्‍छा कर पाएंगे। 


फिल्‍म में एक्‍ट्रेस स्‍वारा भासकर लोगों के घरों में काम कर के अपनी बेटी को एक अफसर बनाने का सपना देखती है पर उनकी बेटी का पढ़ाई में ज़रा भी मन नहीं है। मां हिम्‍मत ना हारते हुए अपनी बेटी के मन में पढ़ाई का जज्‍बा पैदा करने के लिए खुद उसकी स्‍कूल में दाखिला लेती है। जब बच्‍ची देखती की उसका जीवन को बेहतर बनाने के लिए माँ कितना त्‍याग कर रही है जिसके बाद बच्ची मेहनत से पढ़ने लगती है।इस फिल्‍म को देखेंगे पर बच्चो को सपने देखना की सिख मिलेगी।


फिल्‍म देश लोकप्रिय पूर्व राष्‍ट्रपति एपीजे अब्‍दुल कलाम के इर्द गिर्द घूमती है। जिसमे एक गरीब लड़का एपीजे अब्दुल कलाम से खूब प्रभावित होकर उनकी तरह बनना का सपना देखता है।जिस्से वह गरीब लड़का पढ़ाई करता है ताकि बड़ा होकर देश की सेवा कर सके। 

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद

from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3vGUVQe
कोरोना काल में बच्‍चों को तनाव से दूर रखने के लिए दिखाएं ये ख़ास फिल्मे कोरोना काल में बच्‍चों को तनाव से दूर रखने के लिए दिखाएं ये ख़ास फिल्मे Reviewed by N on May 03, 2021 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.