क्या एसी से फैल रहा है कोरोना ,सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी में बताई ये बात

कोरोना महामारी के बचाव के सरकार ने  नई एडवाइजरी जारी की है जिसमें कहा गया कि कोरोना मरीज से खाँसने-छींकने से निकलने वाले एरोसोल  हवा में 10 मीटर तक जा सकते हैं। 



ऐसे में सरकार ने लोगों से बंद कमरों की बजाय खुली और हवादार जगह में रहने को कहा था कि वेंटीलेशन ठीक हो  एडवाइजरी में कहा गया कि कुछ आसान से कदम उठाकर संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकता है सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार विजय राघवन के कार्यालय ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि खुले  घरों में संक्रमण का खतरा कम होता है।
 


इस एडवाइजरी में घर और दफ्तर और सार्वजनिक स्थानों पर भारी हवा के आगमन की सिफारिश की गई है एडवाइजरी में कहा गया है कि अच्छे वेंटिलेशन से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में कोरोना फैलने का खतरा कम होता है जैसे खिड़की खोलने एग्जास्ट फैन चलाने पर गंद कम हो जाती है ठीक उसी तरह दरवाजे खुले दरवाजे, खुली खिड़की कोरोना संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकता है। 


जिस कमरे में खिड़की और दरवाजे बंद रहते हैं उनमें भी संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है बंद कमरे में बाहरी हवा का आवागमन नहीं हो पाता जिससे संक्रमित हवा कमरे के अंदर ही रहती है इसको इस तरह समझ सकते हैं कि अगर कोरोना संक्रमित व्यक्ति एक बंद कमरे में  है जो और जहां और भी लोग हैं ऐसे में अगर कमरे में वेंटिलेशन नहीं है एसी की मदद सेहवा  कमरे में ही घूमती रहती है ऐसे में संक्रमित व्यक्ति के मुंह और नाक से निकले ड्रॉपलेट्स और एरोसॉल्स कमरे में रह जाते हैं और अन्य लोगों को संक्रमित कर सकते हैं। 



वही  सरकार का कहना है कि ड्रॉपलेट्स और एरोसॉल्स के जरिए वायरस ज्यादा फैलते हैं ड्रॉपलेट्स 2 मीटर तक जबकि एरोसॉल्स 10 मीटर तक हवा में रहते हैं बता दे  की ड्रॉपलेट्स और एरोसॉल्स दोनों इंसानों की छींकने  ,खांसने  बोलने सेएरोसोल निकलते हैं वही प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया कि महज पंखे चलाने खुले दरवाजे और खिड़कियां होने से वायु गुणवत्ता में सुधार हो सकता है और कोरोना के खतरे को कम किया जा सकता है। 




इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3fcFNVz
क्या एसी से फैल रहा है कोरोना ,सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी में बताई ये बात क्या एसी से फैल रहा है कोरोना ,सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी में बताई ये बात Reviewed by N on May 23, 2021 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.