कोरोना में कर्फ्यू के चालान से बचने के लिए नकली दूल्हा बन और बाराती बनकर जा रहे है बाहर ,लेकिन पुलिस के आगे रह गयी सारी होशियारी धरी की धरी

कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से देश में कई जगहों पर कर्फ्यू लगा हुआ है लेकिन इससे बचने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके भी आजमा रहे  है। 


 ऐसा ही एक दिलचस्प मध्य प्रदेश के खंडवा के ग्राम में सामने आया है कोरोना से बचने के लिए प्रशासन को धोखा देने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाया जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार कुणाल और सीएमओ संजय गीते  का पालन कर रहे थे इस दौरान बाहर घूमने फिरने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही थी इसी बीच चार पहिया वाहन को रोका गया इसमें वाहन के गले में माला पहने दूल्हा बना बैठा था। 


पूछताछ किया गया तो चार पहिया वाहन में सवार लोगों ने कहा कि बारात लेकर जा रहे हैं इन लोगों से जब बारात की परमिशन मांगी गई तो बगल झांकने लगे इसी बीच एसडीएम ने कड़ा रुख अख्तियार किया तो पता चला कि जिस युवक को दूल्हा बताकर बारात लेकर जाया जाया जा रहा था वह दूल्हा और बारात फर्जी थी यही नहीं कोविड  गाइडलाइन से ज्यादा लोग बैठे हुए थे। 



जब गाड़ी थाने में खड़ा करने की चेतावनी दी गई तोतो कथित दूल्हे प्रदीप बमनारे ने हाथ जोड़ते हुए माफी मांगी और बताया कि उसने माला पहनकर टीका लगाकर दूल्‍हे का फर्जी रूप धारण किया है और बताया कि उसने माला पहनकर  टीका लगाकर दूल्हे का फर्जी रूप धारण किया है। 



बाद में सही सही जानकारी देने पर बताया कि हम लोग इंदौर से सनावद वाया मुंडी होकर हरसूद जा रहे हैं यहां हरसूद से बहन को बिठाकर भोपाल ले जाना है फर्जी बारात और फर्जी दूल्हे का मामला उजागर होने पर एसडीएम ने कथित दूल्हे पर कार्रवाई के आदेश दिए नगर पंचायत सीएमओ संजय गीते ने  मामले में 5000 का जुर्माना किया है साथ ही चेतावनी दी गई कि आइंदा ऐसी हरकत ना करें।



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3vU8EmS
कोरोना में कर्फ्यू के चालान से बचने के लिए नकली दूल्हा बन और बाराती बनकर जा रहे है बाहर ,लेकिन पुलिस के आगे रह गयी सारी होशियारी धरी की धरी कोरोना में कर्फ्यू के चालान से बचने के लिए नकली दूल्हा बन और बाराती बनकर जा रहे है बाहर ,लेकिन पुलिस के आगे रह गयी सारी होशियारी धरी की धरी Reviewed by N on May 08, 2021 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.