भारत में नए आये आईटी नियमों को लेकर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप और सरकार आमने-सामने है।
नए नियमों के मुताबिक जरूरत पड़ने पर व्हाट्सएप को किसी मैसेज के फर्स्ट ओर्गिनेटर की जानकारी देनी होगी व्हाट्सएप का कहना है कि ऐसा करना एंड टू एंड इंक्रिप्शन पिक्चर के साथ खिलवाड़ होगा ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या भारत में व्हाट्सएप को बैन कर दिया जाएगा हमारे देश में ऐसा होगा या नहीं है तो भविष्य में देखा जाएगा लेकिन दुनिया में कई ऐसे देश है जहां व्हाट्सएप को बैन किया हुआ है आज हम आपको बताते हैं कि कौन से देशों में आप चाह कर भी व्हाट्सएप नहीं चला सकते।
1 उत्तर कोरिया :उत्तर कोरिया किंग किम जोंग ने नॉर्थ कोरिया में व्हाट्सएप को मजबूत एन्क्रिप्शन पॉलिसी के कारण बैन किया था रिपोर्ट की मानें तो इसे साल 2018 में बैन किया गया था वैसे भी उत्तर कोरिया में लोगों के लिए इंटरनेट नहीं है सिर्फ विदेशी नागरिक या कुछ विशेष लोग ही वायरलेस इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल करके इंटरनेट एक्सेस कर पाते हैं।
2 चीन :2017 में व्हाट्सएप को चीन सरकार ने बैन कर दिया था वह यह प्रतिबंध अभी तक जारी है चीनी सरकार सोशल मीडिया को कंट्रोल करती है और व्हाट्सएप के मजबूत एन्क्रिप्शन कोड की वजह से संभव नहीं हो पा रहा है ऐसा भी माना जा रहा है कि व्हाट्सएप को इसलिए बैन किया था कि चीन अपने घरेलू एप वीचैट को बढ़ावा दे सके।
3 सीरिया : सीरिया में भी व्हाट्सएप की एंक्रिप्शन पॉलिसी के चलतेऐप पर प्रतिबंध लगा दिया गया था सीरिया की सरकार का मानना था कि दुश्मन व्हाट्सएप एंडटू एंड इंक्रिप्शन नीति का उपयोग करके उनके खिलाफ साजिश कर सकता है।
4 संयुक्त अरब अमीरात :यहां के लोगों को व्हाट्सएप या फेस टाइम पर वीडियो कॉलिंग करने की अनुमति नहीं है हालांकि इसे बैन का व्हाट्सएप की एंक्रिप्शन पॉलिसी से कोई लेना देना नहीं है सरकार ने ऐसा यूएई की लोकल टाइम इन टेलीकम्युनिकेशन सर्विस को बढ़ाना देने और देश का राजस्व बढ़ाने के लिए किया था।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3yQTkK3
इन देशो में नहीं है अनुमति व्हाट्सएप चलाने की ,यहां जाने क्यों
Reviewed by N
on
May 31, 2021
Rating:
Reviewed by N
on
May 31, 2021
Rating:





No comments: