OMG :बिहार में गंगा नदी से निकला शवों का ढेर,देखकर कांप गयी हर किसी की रूह

बिहार के बक्सर में गंगा से शव निकाले जाने का सिलसिला जारी है बिहार सरकार के मुताबिक बक्सर जिला में गंगा से अब तक कुल 73 शव निकाले जा चुके हैं। 



माना जा रहा हैं कि यह कोरोना वायरस से मरने वालों के शव है संभावना जताई जा रही है कि अंतिम संस्कार नहीं करके यह शव गंगा नदी में प्रवाहित किए गए चौसा गांव के महादेव घाट पर जेसीबी से खुदाई करके शव दफनाए  जा रहे हैं बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार चौहान ने बक्सर जिले में चौसा गांव के पास शवों के गंगा नदी मिलने पर चर्चा करते हुए कहा कि चार-पांच दिन पुराने शव  क्षत -विक्षत दशा में  पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से बहकर  बिहार आए हैं। 


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इतनी संख्या में शव बरामद होने और नदी में उन्हें प्रवाहित  किए जाने से तकलीफ पहुंची है क्योंकि वह गंगा नदी की स्वच्छता और निर्बाध प्रवाह को लेकर हमेशा चिंतित रहे हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिला प्रशासन को नदी किनारे गश्त बढ़ाने को कहा है ताकि इसकी पुनरावृत्ति ना हो। 



झा  ने ट्वीट किया है कि उत्तर प्रदेश और बिहार के सीमावर्ती रानी घाट पर गंगा में जाल लगाया गया है हमने उत्तर प्रदेश प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी है वही हमारा प्रशासन भी सतर्कता  बरत रहा है सोमवार को बक्सर जिला के चौसा में बड़ी संख्या में शव गंगा नदी में देखे गए हैं दावा किया गया है कि यह सब उन कोरोना पीड़ितों के हैं जिनके परिवार के सदस्यों द्वारा गरीबी के कारण संसाधन के अभाव में शव को छोड़ दिया गया। 



या  सरकारी कर्मी इस डर से कि वो  संक्रमण की चपेट में ना आ जाएं शवों को नदी में फेंक कर फरार हो गए चौसा के प्रखंड विकास अधिकारी अशोक कुमार ने मृतकों में से किसी के बक्सर जिला का निवासी होने से इनकार किया है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2RMS4Xm
OMG :बिहार में गंगा नदी से निकला शवों का ढेर,देखकर कांप गयी हर किसी की रूह OMG :बिहार में गंगा नदी से निकला शवों का ढेर,देखकर कांप गयी हर किसी की रूह Reviewed by N on May 12, 2021 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.