कोरोना संक्रमण के चलते चारों ओर बदहवासी और उदासी का माहौल बना हुआ है, परन्तु इस सबके बिच कोरोना के भय से दूर होकर मनोरंजन किया जा सकता है जिससे माईन्ड फ्रेश रहे और उत्साह के साथ इस महामारी के साथ लड़ा जा सके। इस वीकेंड विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर कुछ नए शो और फिल्में रिलीज की जा रही हैं।
एमएक्स प्लेयर डिजिटल पर निर्देशक कुणाल कोहली द्वारा निर्देशित वेब शो ‘रामयुग’ की स्ट्रीमिंग शुरू हो चुकी है। इसमें भगवान राम की कहानी का अलग अंदाज में प्रस्तुतिकरण किया गया है। अब देखना होगा की यह रामयुग ‘रामायण’ की बराबरी कर सकती है या नहीं।
बात करे डिज्नी हॉटस्टार की तो यहाँ दस से भी ज्यादा शोज़ को इसी 7 तारीख से स्ट्रीम किया गया है।यहा आप क्राइम, रोमांस, ड्रामा की हर वैरायटी देख सकते हैं। मुकेश जासूस, सिक्स, तीन दो पांच, छत्तीस और मैना, मर्डर मेरी जान, भोपाल टू वेगास, शिट यार, हमारा बार हैप्पी ऑवर, क्राइम नेक्स्ट डोर, अनकही, बामिनी एंड बॉयज जैसे शोज़ की भरमार है। इसके साथ 9 मई को फिल्म ‘हम भी अकेले तुम भी अकेले’ भी रिलीज की जाएगी जो को ज़रीन खान और अंशुमन झा के मुख्य किरदारों में बनी फिल्म हैं ।
"हाय तौबा" ऑल्ट बालाजी पर 6 मई से दिखाया जाने वाला वेब शो है जिसमे समाज के दकियानूसी सोच को पेश करती है।
नेटफ्लिक्स पर‘फ्लोर इज़ लावा’ को ‘लावा का धावा’ नाम से रिलीज किया गया है जिसमे मुख्य आवाज जावेद जाफरी की है।एक्शन से भरपूर मनोरंजक शो देखने वालो के लिए यह शो है वही 7 मई से आइवन अय्यर की ‘माइलस्टोन’ फिल्म जो एक ट्रक ड्राइवर की कहानी है कि स्ट्रीमिंग शुरू हो चुकी है।
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3o286c1
इस वीकेंड लगेगा मनोरंजन का तड़का OTT प्लेटफॉर्म पर
Reviewed by N
on
May 09, 2021
Rating:
Reviewed by N
on
May 09, 2021
Rating:




No comments: