अब 5 से 11 सालके बच्चो पर होगा कोरोना वेक्सीन का ट्रायल ,Pfizer ने बताया अपना एक्शन प्लान

कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसका असर बच्चों पर ज्यादा होगा। 



इसकी वजह से दुनिया के सभी सरकारों ने पहले से ही कमर कस ली है अमेरिकी कंपनी फाइजर अब 12 साल से कम उम्र के बच्चों में अपनी वैक्सीन के बड़े पैमाने पर ट्रायल  करने जा रही है फाइजर ने मंगलवार को कहा कि इस स्टडी में अमेरिका ,फिनलैंड, पोलैंड और स्पेन में 90 से ज्यादा क्लीनिकल साइट्स पर 43 बच्चों पर ट्रायल किया जाएगा बच्चों की सहनशीलता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पहले चरण में 4500  बच्चों पर ही ट्रायल दिया जायेगा न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स में प्रकाशित खबर के मुताबिक छोटे बच्चों में ट्रायल की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं बच्चों की सहनशीलता और सुरक्षा का ध्यान रखते हुए पहले चरण में 144 बच्चों पर हुए ट्रायल में दो डोज देने के बाद उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता का अध्यन हो चुका है। 



 इस दौरान मिले इम्युनिटी रेस्पोंस  के बाद फाइजर ने कहा कि अब कंपनी 5 से 11 साल की आयु के बच्चों में 10 माइक्रोग्राम और 6 महीने से 5 वर्ष के इस ग्रुप के बच्चों पर 3 माइक्रोग्राम की डोज का परीक्षण करेगी फाइजर के प्रवक्ता  ने कहा कि कंपनी सितंबर में 5 से 11 साल के बच्चों के डाटा की उम्मीद करती है और संभव है कि इस महीने के आखिर तक संबंधित देशों के ड्रग रेगुलेटर से वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग के लिए इजाजत मांगी जाएगी उन्होंने कहा कि 2 से 5 साल के बच्चों के लिए भी डाटा जल्द ही आ सकता है। 



5000 एक्सपर्ट्स का मानना है कि 5 से 11 साल के बच्चों पर हुए ट्रायल का डाटा सितंबर तक आ जाएगा वही 6 महीने से 2 साल की आयु वर्ग के बच्चों का डाटा इसी साल अक्टूबर या नवंबर में कभी भी मिल सकता है इसके बाद इस ग्रुप के लिए भी इमरजेंसी यूज की मंजूरी के लिए आवेदन किया जाएगा फाइजर की बुक ऑफ अट्रैक्शन को पहले ही यूरोपीय संघ में 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को लगाने के लिए मंजूरी दी जा चुकी है लेकिन यह मंजूरी आपातकालीन उपयोग के लिए दी गई है। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3zfFTUc
अब 5 से 11 सालके बच्चो पर होगा कोरोना वेक्सीन का ट्रायल ,Pfizer ने बताया अपना एक्शन प्लान अब 5 से 11 सालके बच्चो पर होगा कोरोना वेक्सीन का ट्रायल ,Pfizer ने बताया अपना एक्शन प्लान Reviewed by N on June 09, 2021 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.