डब्ल्यूएचओ को अब और अधिक पॉवर देने की हो रही है तैयारी ,अब भविष्य में किसी भी महामारी को काबू करने में होगी आसानी

कोरोना महामारी के मुकाबले के लिए दूसरा डब्ल्यूएचओ अपनी संरचना में बदलाव के हजारों पर विचार के लिए तैयार हो गया है। 


महामारी से निपटने से लेकर लेकर विवादों में डब्ल्यूएचओ की संरचना में बदलाव के लिए सुझाव स्वतंत्र विशेषज्ञों ने दिए हैं इन सुझावो से संगठन को ज्यादा शक्तियां देने की सिफारिश की गई है  संरंचना और समझौते की शर्तों में बदलाव के लिए ईयू  ने यह प्रस्ताव पेश किया है कोरोना के लिए जिम्मेदार कोरोना वायरस से अभी तक पूरी दुनिया में 17 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और इनमें लगभग 37 लाख  लोगों की मौत हो चुकी है। 



डब्ल्यूएचओ के 194 सदस्य देशों के स्वास्थ्य मंत्री 29 नवंबर को बैठक करके ही तय करेंगे कि संगठन का ढांचा किस तरह से और ज्यादा प्रभावी बनाए जाए और अगर भविष्य में कोई अन्य महामारी आती है तो उसका सक्षम तरीके से कैसे सामना किया जाए सुझाव देने वाली समिति में शामिल न्यूजीलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री हेलेन क्लार्क और  लाइबेरिया के पूर्व राष्ट्रपति एलेन जॉनसन सिरलीफ के अनुसार नई वैश्विक व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए जो किसी बीमारी के महामारी बनने की आशंका को भांपते हुए अविलंब उसके खात्मे में जुट जाए। 



 इसे कोरोना जैसी जानलेवा महामारी नहीं फैल  पाएगी विशेषज्ञों का मानना है कि डब्ल्यूएचओ 2020 की शुरुआत में कोरोना वायरस के संक्रमण की गंभीरता को मापने और उसको रोकने में पूरी तरह से विफल रहा है इसलिए डब्ल्यूएचओ को शक्तियां दी जानी चाहिए कि वे प्रभावित इलाके में जांच के लिए अविलंब पहुंच सके और संक्रमण की गंभीरता को  भाँपकर  तत्काल रोकथाम का कदम उठा सके इससे भविष्य में किसी बीमारी को फैलने से रोका जा सके। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3yXS08g
डब्ल्यूएचओ को अब और अधिक पॉवर देने की हो रही है तैयारी ,अब भविष्य में किसी भी महामारी को काबू करने में होगी आसानी डब्ल्यूएचओ को अब और अधिक पॉवर देने की हो रही है तैयारी ,अब भविष्य में किसी भी महामारी को काबू करने में होगी आसानी Reviewed by N on June 02, 2021 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.