कोरोना काल के चलते कई बार लॉकडाउन की स्थिति का सामना करना पड़ा है ऐसे में कई लोगों की आर्थिक स्थिति बिगड़ चुकी है।
कुछ दिन पहले ही कोरोना कि बढ़ते मामलों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश की राज्य सरकार ने अपनी सीमाओं को सैलानियों के लिए खोलने के आदेश जारी किए थे गाइडलाइंस के अनुसार हिमाचल घूमने के लिए पर्यटकों को आरटी-पीसीआर टेस्ट नहीं कराना होगा इसी के साथ राज्य में धारा 144 हटा ली गई थी।
राज्य सरकार द्वारा कोरोना गाइड लाइंस में जरा सी ढील मिलते ही हाईवे पर हजारों की गाड़ियों की लाइन लगनी शुरू हो गई दरअसल बीते शुक्रवार को वीकेंड मनाने के लिए काफी संख्या में लोग हिमाचल की वादियों में घूमने निकल निकल गए बड़ी संख्या में लोगों के एक साथ आने से हाईवे पर रास्ता जाम हो गया इसकी वजह से आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया।
रिपोर्ट के अनुसार इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने पर्यटकों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है इसके चलते दूसरे राज्य से आने वाले लोगों के लिए हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करने के लिए कोरोना ई-पास लेना अनिवार्य होगा गाइडलाइंस के अनुसार हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि राज्य सरकार ने rt-pcr नेगेटिव रिपोर्ट को हटा दिया है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि पर्यटकों कोरोना नियमों का उल्लंघन करने की अनुमति दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि राज्य में आने वाले सैलानी को इ-सॉफ्टवेयर पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा ताकि उन पर नजर रखी जा सके सीएम के मुताबिक कोविड इ- पास के लिए लोगों को अपने आगमन की जानकारी के साथ-साथ बाकी सभी डिटेल्स ऑनलाइन सिस्टम में दर्ज करनी होगी।
सीमांचल आने वाले पर्यटकों की जानकारी स्टेकहोल्डर के साथ शेयर की जाएगी जिससे किसी तरह की कोई लापरवाही ना हो वही शिमला की पुलिस अधीक्षक मोहित चावला के अनुसार RT-PCR नियम हटाए जाने पर कम से कम 5000 वाहन शोघी बैरियर से शिमला के अंदर दाखिल हुए।
उनका मानना है कि वीकेंड के दौरान पर्यटकों के आवागमन में भर्ती हो सकती है इसलिए सुनिश्चित कराना जरूरी है कि सभी पर्यटक को भी प्रोटोकॉल की सख्ती का साथ पालन करें साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पूरे जिले में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे जो सभी सैलानियों के आने-जाने पर नजर रखेंगे पेट्रोलिंग पार्टियों पर्यटकों का मार्गदर्शन करेंगे यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी कि पर्यटकों द्वारा को भी प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से किया जाए।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3gAVE0P
हिमाचल में पर्यटकों की लगी भीड़ ,प्रशाशन ने जारी की गाइडलाइन
Reviewed by N
on
June 18, 2021
Rating:

No comments: