केजीएफ 2 के रिलीज होने का दश के साथ विदेशो में रहने वाले करोड़ों प्रशंषको को बड़ी बेसब्री से इंतजार हैं,कोरोना के चलते फिल्म लेट हो रही है ,परन्तु देश में सुधर रही स्थिति के चलते कई फिल्मों की रिलीज प्लान की जा रही है।
फिल्म केजीएफ 2 फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन के काम को ख़त्म किया जा रहा है, कोरोना और लॉकडाउन के कारण बंद हुए काम को अब दिन-रात तेजी से किया जा रहा।
फिल्म से जुड़े जानकारों के अनुसार निर्देशक प्रशांत नील ने फिल्म को 9 सितंबर देश भर में को रिलीज करने का प्लान बनाया है,अब यदि कोरोना की की तीसरी लहर नहीं आती है और परिस्थितियां बेहतर रहती हैं तो फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा।
फिलहाल फिल्म का सारा काम इस रिलीज डेट के मुताबिक किया जा रहा है।
KGF -2 बड़े बजट की फिल्म है, जिसे लेकर पूरे देश में काफी क्रेज है,जिसके चलते मेकर्स चाहते है की इस दौरान पूरे देश के सिनेमाघर खुले रहना जरूरी है, वही अगर कुछ बड़े प्रदेश में सिनेमाघर बंद रहते हैं तो रिलीज डेट पर असर पड़ना लाजमी है ।
फिल्म केजीएफ के पहले भाग में यश का अभिनय काफी पसंद किया गया था और अब दूसरे भाग में आगे की कहानी दिखाई जाएगी, जिसमे बॉलीवुड सुपर स्टार संजय दत्त भी नजर आएंगे।
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3gZ9oS5
KGF के मेकर्स के अनुसार इस दिन रिलीज हो सकती है ‘यश’ की KGF-2
Reviewed by N
on
June 24, 2021
Rating:

No comments: