OMG :सास हुयी कोरोना संक्रमित तो बदला लेने के लिए बहु को लगा लिए गला ,बोली मेरे मरने के बाद तुम सभी सुख से रहना चाहते हो ?

कोरोना बीमारी ने सब का हाल बेहाल कर रखा है। 



जैसे ही किसी को पता चलता है किसी कोरोना हो गया है खुद को सबसे अलग कर लेता है ताकि संक्रमण किसी परिवार की तक ना पहुंचे लेकिन तेलंगना में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है यहाँ संक्रमित होने के बाद एक सास ने अपनी बहू से बदला लेने के लिए जबरदस्ती उसे गले लगा लिया  ताकि वह भी महामारी की चपेट में आ जाए। 



 दरअसल यह मामला राजना सिरचिल्ला जिले के सोमरीपेटा गांव का है जहां एक महिला के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद परिवार के लोगों ने उसे घर में ही आइसोलेट कर दिया था साथ ही उससे  से मिलना जुलना भी बंद कर दिया जाता  उसके पास पोता पोती को भी नहीं जाने दिया गए बहु ने भी महिला से दूरी बना ली क्योंकिइससे दूसरे लोगों को संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता था। 



कोरोना पॉजिटिव महिला के दौरान खुद को अकेला महसूस कर रही थी बस यही बात महिला को पसंद नहीं आई इ इस बात से नाराज हो गई कि कोई उससे मिलने तक नहीं आ रहा है जब अपनी बहू अपनी सास को खाना देने गई महिला ने अपनी बहु को जबरदस्ती गले लगा लिया  कहा कि तुम्हे  भी कोरोना संक्रमण होना चाहिए क्या तुम लोग यही चाहती हो कि मैं मर जाऊं और तुम लोग खुश खुश रहो। 



आपको बता दें की जब बहू ने अपनी जांच कराई तो वह भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई इसके बाद ससुराल वालों ने उसे घर  से बाहर निकाल दिया युवती के माता-पिता उसे घर ले कर गए और यहीं पर उसका इलाज हो रहा है महिला ने दुखी होकर जिला प्रशासन से इसकी शिकायत की जिसके बाद अधिकारियों ने महिला को घर का दौरा किया था। 



    इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2T6pS2E
OMG :सास हुयी कोरोना संक्रमित तो बदला लेने के लिए बहु को लगा लिए गला ,बोली मेरे मरने के बाद तुम सभी सुख से रहना चाहते हो ? OMG :सास हुयी कोरोना संक्रमित तो बदला लेने के लिए बहु को लगा लिए गला ,बोली मेरे मरने के बाद तुम सभी सुख से रहना चाहते हो ? Reviewed by N on June 06, 2021 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.