मेक्सिको के पूएब्ला राज्य में हैरान करने वाली घटना सामने आई है।
पूएब्ला राज्य में एक जगह है सांता मारिया जाकाटेपेक ,इस जगह पर लोग खेती करके किसान अपना पेट भरते हैं लेकिन इसी बीच उनके खेत में एक बड़ा गड्ढा बन गया गड्ढा भी करीब 300 फीट का है और यह गड्डा 70000 वर्ग मीटर के इलाके में फैल गया है स्थानीय लोगों के अनुसार जब पहली बार यह गड्ढा दिखाता तो यह केवल 15 फीट का था इसके बाद ही तेजी से बढ़ता चला गया।
पिछले शनिवार को जब पहली बार यह गड्ढा दिखाई दिया था तो यह पूएब्ला राज्य के गवर्नर मिगुएल बारबोसा हुर्ता ने कहा कि सांता मारिया जाकाटेपेकपर कस्बे में स्थित है गड्ढा 20 फीट गहरा है और 60 फीट गहरे इस गड्ढे के लगातार बढ़ने की वजह से आसपास के घर भी खतरे में आ गए हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार गड्ढे के पास रहने वाले परिवारों को यहां से हटा दिया गया है उन लोगों को इस गड्ढे से दूर रहने की सलाह दी गई है अभी तक इसकी वजह से कोई घायल नहीं हुआ है मेक्सिको क्षेत्र के पर्यावरण सचिव बीट्रिज मैनरिक के अनुसार जब यह गड्ढा पहली बार बना था तब इसका दायरा केवल 15 फीट था लेकिन कुछ ही घंटों के अंदर यह तेजी से फैलने लगा।
उन्हें बताया कि इसकी वजह जमीन का नारम होना या आसपास की मिट्टी का बुरबरा होना है राष्ट्रीय जल आयोग सहित सार्वजनिक निकायों के अधिकारी मिट्टी के नमूनों को इकट्ठा करके इसकी जांच करेंगे हालांकि इस काम में 30 दिन का समय लगेगा और यह गड्ढा लगातार बढ़ रहा है।
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार गड्ढे के पास रहने वाले एक शख्स ने बताया कि सुबह-सुबह तूफान की आवाज से जब जागे तो उन्हें गड्ढा दिखाई दिया इसके अंदर पानी के बुलबुले दिख रहे थे वे काफी घबरा गए वे इस बात को लेकर भी दुखी है कि उनका घर गड्ढे की जद में आ गया। .
Huge sinkhole in central #Mexico threatens to swallow homes. A gigantic sinkhole, with a diameter of 80 meters & growing, has opened up in Santa María #Zacatepec , Mexico. As the #sinkhole continues to increase in size https://t.co/k2DOqmF8Sf
— MUSTARD SEED (@MAZHAR_ALI) June 3, 2021
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/34W5DHe
OMG :मेक्सिको में अचानक से हो गया खेत में 300 फ़ीट लम्बा गड्ढा ,गड्ढा देख डर गए आसपास के लोग ,वीडियो
Reviewed by N
on
June 06, 2021
Rating:
Reviewed by N
on
June 06, 2021
Rating:




No comments: