अब नहीं अटकेगा आपका पेमेंट ,बल्क पेमेंट सिस्टम NACH में होने जा रहा है ये बड़ा बदलाव

केंद्रीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को मॉनेटरी पॉलिसी की घोषणा की है। 



ने इस दौरान कई अहम बदलावों और नए फैसलों की जानकारी भी दी  इसके साथ ही देश के बल्क पेमेंट सिस्टम में एक नए बदलाव की जानकारी दी गई अब जल्दी एक साथ कई अकाउंट में पैसे क्रेडिट करने की सुविधा 24X7  उपलब्ध हो जाएगी। 



नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस की सुविधा 1 अगस्त से हर रोज 24 घंटे काम करेगी इससे बल्क पेमेंट करने वालों को पैसे अटकना, छुट्टियों के गुजरने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि ग्राहकों की सुविधा को बढ़ाने के लिए आरटीजीएस की 24 * 7 उपलब्धि का लाभ उठाने के लिए NACH को हर हफ्ते के हर दिन पूरे घंटे उपलब्ध करने का प्रस्ताव दिया जा रहा है। 



यह सुविधा एक अगस्त 2021 से उपलब्ध रहेगी अब तक सुविधा बस वर्किंग डेज के लिए होती थी बता दें कि NACH को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ऑपरेट करती है यह वन टू मनी ट्रांसफर का सिस्टम है यह सुविधा और सैलरी डिविडेंड, पेंशन ब्याज  जैसे बल्क पेमेंट करने के लिए इस्तेमाल में ली जाती है। 



 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3wRZCYi
अब नहीं अटकेगा आपका पेमेंट ,बल्क पेमेंट सिस्टम NACH में होने जा रहा है ये बड़ा बदलाव अब नहीं अटकेगा आपका पेमेंट ,बल्क पेमेंट सिस्टम NACH में होने जा रहा है ये बड़ा बदलाव Reviewed by N on June 06, 2021 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.