अमेज़न प्राइम वीडियो ने मोस्ट वेटेड हॉलीवुड मूवी ‘गॉडज़िला वर्सेस कौंग’ की रिलीज़ डेट घोषित कर दी है,बॉबी ब्राउन और अलेक्जेंडर स्कार्सगार्ड स्टारर यह फिल्म 14 अगस्त, 2021 से अमेज़ॉन पर स्ट्रीम होगी ,अंग्रेजी भाषा वाली इस फिल्म को तीन भारतीय भाषाओं- हिंदी, तमिल और तेलुगु में डब किया गया है।
एडम विंगर्ड के निर्देशन में बानी इस फिल्म में रेबेका हॉल, ब्रायन टायरी हेनरी, शुन ओगुरी, ईज़ा गोंजालेज, जूलियन डेनिसन, लांस रेडिक, काइली चैंडलर और डेमियन बिचिर मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले है ।
‘गॉडज़िला वर्सेस कौंग’ 2017 में आयी फिल्म ‘कौंग: स्कल आइलैंड’ और 2019 आयी फिल्म ‘गॉडज़िला: किंग ऑफ द मॉन्स्टर्स’ का सीक्वल होने के साथ ही किंग कांग फ्रैंचाइज की 12वीं और गॉडज़िला फ्रैंचाइज़ की 36वीं फिल्म है.फिल्म में विशालकाय दैत्यों की दुनिया के दो दैत्य गॉडज़िला और कौंग एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरते है जहां मानवता दांव पर लगी हुई है।
निर्देशक एडम विंगर्ड के मुताबिक 1962 के बाद दोबारा इन दोनों दैत्यों के साथ आना सबसे निर्णायक और संतोषजनक संस्करण साबित हो रहा है क्योकि दोनों दैत्य अलग-अलग लोगों के फेवरेट हैं,इसलिए फिल्म में दोनों के समर्थकों को संतुष्ट करना था, साथ ही दैत्यों की अपनी विशेष शक्तियां और कमजोरियां हैं, जिसे ध्यान में रख कर इस फिल्म का निर्माण किया गया है।
इस फिल्म में कांग और उसके संरक्षकों कांग का असली घर खोजने के लिए एक खतरनाक सफर पर निकल पड़ते हैं, इस दल मेंएक अनाथ लड़की जिया भी है, जिसके साथ कॉंग का अनोखा और अटूट बंधन है, इस सफर पर यह लोग गुस्साए हुए गॉडज़िला के रास्ते में फंस जाते हैं, जो पूरी दुनिया पर कहर बरपा रहा है।
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3iQOTI5
14 अगस्त को अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगा ‘गॉडज़िला वर्सेस कौंग’ का डिजीटल प्रीमियर
Reviewed by N
on
July 27, 2021
Rating:

No comments: