रक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले दिनों में दुनिया में जिकी वायु सेना मजबूत होगी उसी का वर्चस्व रहेगा,जिसके चलते कई देश हाईटेक लड़ाकू विमान बनाने के रेस में लगे हुए है , जिनसे कभी भी और कहीं पर भी किसी भी परिस्थिति में हमला किया जा सके , इसी कड़ी में भारत के सबसे करीबी दोस्त रूस ने एक एयर शो के दौरान पांचवीं पीढ़ी के दूसरे लड़ाकू विमान 'चेकमेट'को पेश कर बहुत से देशो को टेंशन दे दी है।
आज की तारीख में कई देश की सेना तीसरी और चौथी पीढ़ी के लड़ाकू विमान ही इस्तेमाल कर रहे हैं, अब रूस ने अपना पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान पेशकर पूरी दुनिया के होश उड़ा दिए,यह विमान विमान अमेरिका के एफ-35 से मुकाबला करने में सक्षम है .मॉस्को हुए एयर शो में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस विमान का निरीक्षण करते हुए उम्मीद की है की यह विमान 2023 में आसमान में दिखने लगेगा और 2026 में इसका उत्पादन शुरू हो जाएगा,और 300 नए जहाजों के उत्पादन किया जाएगा जिन्हे रूस अपने साथी देशों को सप्लाई करेगा।
इस लड़ाकू विमान को रूस की यूनाइटेड एयरोस्पेस कंपनी ने तैयार किया है,इसी कंपनी ने मिग और सुखोई जैसे विमानों के डिजाइन तैयार किया थे,यश विमान बनावट में आगे का सिरा से ज्यादा नुकीला है और कॉकपिट के नीचे एक इंजन इंटेक लगा है, अपने डिजाइन के चलते रडार इसको पकड़ने में फ़ैल होने वाले है , इस विमान में इन्फ्रारेड, रडार-गाइडेड एयर-टू-एयर मिसाइल, एयर-टू-ग्राउंड और एंटी-शिप मिसाइल, गाइडेड और अनगाइडेड बम, अनगाइडेड रॉकेट लगाए जा सकते हैं।
रसियन चेकमेट पेलोड के साथ बिना रुके 1500 किलोमीटर की उड़ान अधिकतम स्पीड 1,180 मील यानि 1900 किलोमीटर प्रति घंटे भर सकता है ,साथ ही इसका हवा में ही दूसरे विमानों के साथ डेटा साझा कर सकता है, यह विमान छोटे रनवे पर भी आसानी से लैंडिंग और टेकऑफ कर सकता है।
जानकारों के मुताबिक इस विमान की कीमत करीब 25-30 मिलियन डॉलर है जो की अमेरिका के F-35 की कीमत 75 मिलियन है जो की इसकी तुलना में बहुत कम है।
फिलहाल भारतीय वायु सेना मिग और सुखोई विमानों का जयदा इस्तेमाल करती है जो की रूस में ही बने हैं, भारत और रूस के मजबूत संबंध के चलते उम्मीद लगायी जा रही है की विमान तैयार होते ही रूस भारत को भी यह विमान दे सकता है।
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3i75xEr
भारत के इस दोस्त ने बना डाला 1900 KM प्रति घंटे की रफ्तार वाला 5वीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान
Reviewed by N
on
July 27, 2021
Rating:

No comments: