एक और सस्पेंस क्राइम ड्रामा में नजर आएंगे विक्रांत मैसी

बहुत ही कम समय में विक्रांत मैसी अपनी शानदार अदाकारी से फैंस का दिल जीत लिया है , हाल ही में उनकी फिल्म हसीना दिलरुबा को दर्शकों ने काफी पसंद किया , इसके बाद अब वे अपनी दूसरी फिल्म लेकरआने वाले है जिसका पोस्टर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शयेर किया है.
विक्रांत मैसी नेअपनी अगली फिल्म  'फॉरेंसिंक' का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किया है , यह फिल्म 2020 में आयी  मलयालम फिल्म 'फॉरेंसिंक' का ही हिंदी रीमेक है,इस फिल्म में विक्रांत और राधिका आप्टे केपहली बार साथ नजर आने वाले है और दर्शकों को थ्रिलर राइड का एहसास करवाएंगे .


फिल्म फोरेंसिक' का मोशन पोस्टर शयेर करने के लिए विक्रांत मैसी ने अपने इंस्टाग्राम आकउंट का सहारा लेते हुए लिखा "अब ना बचेगा कोई भी अनसॉल्वड केस,  फोरेंसिक करेगा रिवील हर क्रिमिनल का फेस" .


साथ ही उन्होंने लिखा की प्रतिभाशाली टीम के साथ फॉरेंसिंक की घोषणा करते हुए काफी रोमांचित महसूस कर रहा हूं, और इस अवसर के लिए निर्माताओं को  धन्यवाद .



Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/371bKeG
एक और सस्पेंस क्राइम ड्रामा में नजर आएंगे विक्रांत मैसी एक और सस्पेंस क्राइम ड्रामा में नजर आएंगे विक्रांत मैसी Reviewed by N on July 28, 2021 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.