बांग्लादेश में मिली दुनिया की सबसे छोटी गाय जिसकी हाइट है बकरी से भी कम ,लॉकडाउन के बावजूद देखने पहुंचे 15 हजार लोग
बांग्लादेश एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको देखने के लिए हजारों लोग बेताब बैठे हैं।
दरअसल यहां पर एक 20 इंच लंबी बौनी गाय मिली है जिसके मालिक का दावा है कि यह दुनिया की सबसे छोटी छोटी गाय है इस गाय का नाम रानी रखा गया है ढाका से 30 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में चरी ग्राम के खेत में रानी को घास चरते हुए देखा जा सकता है।
रानी एक 23 महीने की बौनी गाय है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हुई है इतना ही नहीं लोग इसे देखने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं रानी 26 इंच लंबी है और उसका वजन केवल 57 पाउंड यानी 26 किलोग्राम है लेकिन मालिकों का कहना है कि यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे छोटी गाय से 4 इंच छोटी है।
पड़ोसी शहर में रहने वाली रीना बेगम ने बौने गाय को देखने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि उसने अपने पूरे जीवन में इतनी छोटी गाय कभी नहीं देखी एक रिपोर्ट के अनुसार सिक्योर एग्रो फार्म के प्रबंधक m.a. हसन होवलाडर ने टेप का इस्तेमाल करते हुए रानी का नाप लिया और दर्शकों को दिखलाया कि वह भारतीय राज्य केरल में एक गाय माणिक्यं से छोटी है जिसके पास वर्तमान में विश्व रिकॉर्ड है।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने कहा कि वेचुर नस्ल की माणिक्यम गाय जून 2014 में 61 सेंटीमीटर ऊंची थी वही प्रबंधक ने कहा कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के बावजूद लोग काफी लंबी दूरी तय करके रानी के साथ सेल्फी लेना चाहते हैं अकेले 3 दिनों में 15000 से ज्यादा लोग रानी को देखने आ चुके हैं 'सच कहूं तो हम थक चुके हैं' रानी एक भुट्टी, या भूटानी, गाय है जो बांग्लादेश में अपने मांस के लिए बेशकीमती है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3yEDu4n
बांग्लादेश में मिली दुनिया की सबसे छोटी गाय जिसकी हाइट है बकरी से भी कम ,लॉकडाउन के बावजूद देखने पहुंचे 15 हजार लोग
Reviewed by N
on
July 09, 2021
Rating:

No comments: