महज 3.6 सेकेंड में 100 kmph की रफ्तार वाली एसयूवी की हो रही है जमकर खरीद

जानीमानी स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी Lamborghini ने दमदार स्पोर्ट्स एसयूवी Urus  को 3 साल पहले पेश किया गया था और लॉन्चिंग के साथ ही इसके करीब 15,000 यूनिट्स का प्रोडक्शन करने के साथ बेचने का रिकॉर्ड बना लिया है , डिजाइन और दमदार फीचर्स के चलते यह भारत सहित पूरी दुनिया में काफी पसंद की जा रही है,इस दमदार एसयूवी को अभी तक जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।


हुराकैन और एवेंटाडोर suv को पीछे छोड़ने वाला यह मॉडल  लेम्बोर्गिनी के लिए सफल साबित हुआ है,साल 2021 की पहली छमाही में इस कार को दुनिया भर से करीब 2,796 खरीदार मिले है।


Urus SUV के इंजन के पावर की बात की जाये तो इसमें 4.0-लीटर V8 ट्विन टर्बो इंजन लगया गया है जो की 641 bhp का मैक्सिमम पावर और 850 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, और 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन लगाया गया है।


0 से 100 kmph की रफ्तार तक पहुंचने में इसे सिर्फ 3.6 सेकंड का समय लगता है साथ ही 0 से 200 kmph की रफ्तारपर जाने के लिए सिर्फ12.8 सेकंड का वक्त लगता है, 305 kmph की टॉप स्पीड वाली यह एक 5-सीटर एसयूवी है।


कंपनी के अनुसार यह दुनिया की सबसे तेज चलने वाली बेहतर ऑफ-रोडिंग क्षमता वाली SUV है, जिसमे एडाप्टिव एयर सस्पेशन, एक्टिव डैम्पिंग, 4-व्हील ड्राइव और 4-व्हील स्टीयरिंग जैसे फीचर्स के साथ  चार ड्राइविंग मोड्स - Strada, Sport, Corsa और Neve (बर्फ) दिए गए हैं। 


स्पेशल कार्बोसिरामिक डिस्क ब्रेक्स के इस्तेमाल की वजह से इसका ब्रेकिंग सिस्टम ज्यादा बेहतर है।जिसेक चलते ब्रेक लगाने पर यह मात्र 33.7 मीटर में 100 से 0 की रफ्तार पर आ जाती है।



Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद

from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3iTHEPB
महज 3.6 सेकेंड में 100 kmph की रफ्तार वाली एसयूवी की हो रही है जमकर खरीद महज 3.6 सेकेंड में 100 kmph की रफ्तार वाली एसयूवी की हो रही है जमकर खरीद Reviewed by N on July 28, 2021 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.