Maruti Suzuki पेश करने वाली है 2 नई CNG कार

भारत  की दिग्गज सवारी वाहन निर्माता कंपनी मारुती अपने सीएनजी सेगमेंट का विस्तार बड़ी तेजी से कर रही है , इसी कड़ी में मारुती जल्द दो नई कारें बाजार में उतरने है , क्योकि  पेट्रोल और डीजल की आसमान चुटी  कीमतों के चलते ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियां अन्य वैकल्पिक ईंधन विकल्पों से चलने वाली गाड़िया बाजार में उतार रही है.


वैसे तो सभी कंपनियों के पास इलेक्ट्रिक वाहनों के रूप  में  एक अच्छा विकल्प है,परन्तु भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के कमजोर इंफ्रास्ट्रक्चर और टेक्नोलॉजी के कारण लोकप्रिय नहीं हो पा रहे है.



जानकारों के मुताबिक कंपनी स्विफ्ट और मोस्ट वैल्युएबल कार Dzire के सीएनजी वेरिएंट लेन की तैयारी में है, क्योकि इन दोनों गाड़ियों के सीएनजी वेरिएंट्स को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है.


मारुती के सीएनजी सेगमेंट में इन दोनों गाड़ियों के शामिल होने के बाद कंपनी की तरफ से कुल 8 सीएनजी कारें बाजार में उतर जाएंगी, जिनमे से एस-प्रेसो, अर्टिगा, सेलेरियो, वैगनआर, इको वैन और अल्टो के सीएनजी वेरियंट पहले से ही बाजार में हैं,मारुती सुजुकी भारतीय बाज़ार की पहली कंपनी है जिसके इतने सारे सीएनजी वेरियंटहैं.



जल्द ही लॉन्च होने वाली दोनों सीएनजी गाड़ियों में 1.2 लीटर डुअल-जेट पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है,जिससे 113Nm का टॉर्क और 90PS की पावर मिलती है,और यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और ऑटामेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है.


मौजूदा समय में स्विफ्ट के पेट्रोल वेरिएंट की एक्स शोरूम रेट 5.81 लाख रुपये से लेकर 8.42 लाख रुपये तकहै.और साथ ही पेट्रोल वेरिएंट कार Dzire की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.98 लाख रुपये से लेकर 9.02 लाख रुपये तक है.


जानकारों की मने तो आने वाली इन दोनों गाड़ियों के सीएनजी वेरिएंट की कीमते पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले 90,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक बढ़ सकती है जो की करीब 30 से 32 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज दे सकती हैं.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद

from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3zJaARf
Maruti Suzuki पेश करने वाली है 2 नई CNG कार Maruti Suzuki पेश करने वाली है 2 नई CNG कार Reviewed by N on July 28, 2021 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.