चीनी सरकार ने शख्स से माँगा रोड बनाने के लिए बीच में आ रहा है उसका शख्स नहीं माना तो घर के चारो तरफ बना डाला हाई वे
हाल ही में चीन में एक ऐसी घटना घटित हुई है जिसके बारे में हर कोई सुनकर हर कोई हैरान रह गया।
दरअसल चीनी सरकार मोटर यानी हाईवे बनाने के लिए रास्ते में आने वाले घर के मालिक से हटने का अनुरोध किया लेकिन घर के मालिक ने ये प्रस्ताव ठुकरा दिया नतीजा यह हुआ कि अब सरकार ने हाईवे तो बनाया है लेकिन घर के ऊपर दोनों तरफ रोड बना दी जिससे उसका घर हाईवे के बीचो-बीच कैद हो गया।
एक न्यूज के मुताबिक घर का मालिक लियांग करीब 10 साल तक चीनी सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहा सरकार इस घर को खरीदना चाहती थी ताकि इसे तोड़कर वहां उसे मोटरवे बना सके नतीजे सरकार ने इस छोटे से घर के चारों ओर एक मोटरवे पुल बनाया है।
अब इसे नेल हाउस का नाम दिया गया है क्योंकि मकान मालिक ने सरकार द्वारा घर को ध्वस्त करने के बदले मुआवजे को अस्वीकार कर दिया है है मोटर वे 2020 में बनकर तैयार हुआ था और यह उसी वक्त ये खोल दिया गया अपनी जिद्द की वजह से लियांग अपनी आंखों अपनी खिड़की से सिर्फ आसपास की चलने वाली कार ही दिखाई देती है।
गुआंगडोंग टीवी स्टेशन के अनुसार यह 1 मंजिला घर 430 वर्ग फुट का है और यह फोरलेन ट्रैफिक लिंक के बीच में 1 गड्ढे में स्थित है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Uo34fe
चीनी सरकार ने शख्स से माँगा रोड बनाने के लिए बीच में आ रहा है उसका शख्स नहीं माना तो घर के चारो तरफ बना डाला हाई वे
Reviewed by N
on
July 06, 2021
Rating:

No comments: